World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के नए सीजन का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. रोहित शर्मा पहली बार बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप में उतरेंगे. इससे पहले हुए 12 वर्ल्ड कप में 7 खिलाड़ी टीम इंडिया की अगुआई कर चुके हैं. एमएस धोनी का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन रहा है.
टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन के लिए तैयार है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक मुकाबले भारत में खेले जाएंगे. इस बार रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. वे पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए दिखेंगे. इससे पहले 1975 से 2019 तक 7 भारतीय खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका मिला. ऐसे में सवाल उठता है कि वर्ल्ड कप में सबसे सफल भारतीय कप्तान कौन है.
टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में 2 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 1983 में टीम की कप्तानी कपिल देव कर रहे थे, तो 2011 में भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी के पास थी. धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक मैच जीते हैं. राहुल द्रविड़ और एस वेंकटराघवन का रिकॉर्ड बतौर कप्तान सबसे खराब है.
महेंद्र सिंह धोनी 2011 और 2015 में बतौर कप्तान उतरे. इस दौरान टीम ने कुल 17 मैच खेले. 14 में उसे जीत मिली, जबकि 2 में हार. एक मैच टाई हुआ. 2015 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी. तब कंगारू टीम चैंपियन भी बनी थी
पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव वर्ल्ड कप में दूसरे सफल भारतीय कप्तान हैं. उन्होंने 1983 और 1987 में टीम इंडिया की कप्तानी की. भारतीय टीम ने इस दौरान 15 में से 11 मैच जीते. 4 में हार मिली. 1987 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारी थी. ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में भारत में हुए वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. यह उसका वर्ल्ड कप का पहला टाइटल भी था
पूर्व भारतीय दिग्गज बैटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे अधिक 3 वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी. वे 1992, 1996 और 1999 में बतौर कप्तान उतरे. हालांकि वे खिताब नहीं जीत सके. 1992 में टीम ग्रुप राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी. 1996 में श्रीलंका ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मात दी. वहीं 1999 में टीम का सफर सुपर-6 में खत्म हो गया था
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेले. वे वर्ल्ड कप में बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. 10 मैच में उन्हें जीत मिली जबकि 12 में हार. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 2003 में टीम इंडिया को फाइनल जगह दिलाई, लेकिन कंगारू टीम से उसे हार मिली. गांगुली ने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले. 9 जीते जबकि 2 में हार मिली.
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया 2019 में हुए वर्ल्ड कप में उतरी. यहां टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी. कोहली ने कुल 9 मैच बतौर कप्तान खेले और 7 जीते. 2 में हार मिली. 2023 वर्ल्ड कप में विराट कोहली खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए दिखेंगे.
टीम इंडिया के मौजूदा कोच और पूर्व दिग्गज एस वेंकटराघवन का रिकॉर्ड बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में सबसे खराब है. वेंकटराघवन ने 1975 और 1979 में यानी 2 बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुआई की, लेकिन दोनों ही बार टीम पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी. इस दौरान वेंकटराघवन 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सके. 5 में हार मिली. राहुल द्रविड़ 2007 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान उतरे और इस बार भी टीम पहले राउंड में से आगे नहीं बढ़ सकी. द्रविड़ बतौर कप्तान 3 में से एक ही मैच जीत सके. 2 हार गए