नई दिल्ली: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके को बुधवार को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. खेल की भ्रष्टाचार जांच ईकाई ने उन्हें गिरफ्तार किया. 3 सप्ताह पहले अदालत ने उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी. सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग 2020 के मैचों में फिक्सिंग का आरोप है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर 2 खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिए उकसाया. 38 साल के सेनानायके ने श्रीलंका की ओर से एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले. इस ऑफ स्पिनर ने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2016 में खेला था. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट झटक चुके हैं. वनडे क्रिकेट में सेनानायके रोहित शर्मा के खिलाफ उतर चुके हैं.
इससे पहले कोलंबो की एक अदालत ने सचित्रा सेनानायके पर ट्रेवल बैन लगाया था, जो 3 महीने के लिए है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अदालत को आज बताया गया कि खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई ने अटॉर्नी जनरल के विभाग को पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश दिया है. इससे पहले सेनानायके 2014 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते बैन भी हुए थे. बाद में उन्होंने अपने एक्शन में सुधार किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी की थी.
श्रीलंका सहित कई देश के क्रिकेट फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके हैं. सचित्रा सेनानायके के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो वे एक टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं 49 वनडे में 53 विकेट अपने नाम किए. 13 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका की ओर से 24 टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट झटके. 46 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
सचित्रा सेनानायके ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 567 विकेट झटके हैं. 112 मैच में उन्होंने 41 बार 5 जबकि 8 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में 283 जबकि ओवरऑल टी20 में 124 विकेट ले चुके हैं