मोबाइल कवर का पीलापन दूर कर देगा किचन का ये सामान, नए जैसा चमकने लगेगा

मोबाइल कवर का पीलापन दूर कर देगा किचन का ये सामान, नए जैसा चमकने लगेगा

स्मार्टफोन सेफ रहे इसलिए हम उसपर कवर या केस लगा लेते हैं. फोन का कलर भी दिखता रहे और सेफ्टी भी बनी रहे, इसलिए ज़्यादातर लोग ट्रांसपेरेंट कवर खरीदना पसंद करते हैं. जब केस नया-नया रहता है तो काफी अच्छा लगता है, लेकिन थोड़े दिन के बाद इस ये पीला पड़ने लग जाता है. ट्रांसपेरेंट कवर पीला हो जाए तो किसे अच्छा लगेगा.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से कवर के पीलेपन को हटाकर इसे नया जैसा चमकाया जा सकता है.

पहला तरीका:-

1-अपना फोन कवर से बाहर निकालें और एक तरफ रख दें. अब केस को अपने सिंक में या एक साफ तौलिये के ऊपर रखें. इसे ऐसे रखें कि दाग ऊपर की ओर हो. फिर इसे पूरी तरह बेकिंग सोडा से ढक दें. सुनिश्चित करें कि दाग पूरी तरह से बेकिंग सोडा से ढके हुए हैं.

2-बेकिंग सोडा उन सख्त दागों पर बहुत असरदार होता है जिन्हें आप किसी अन्य तरीके से नहीं हटा सकते हैं.

3-अब टूथब्रश को हल्का सा पानी में डुबा कर फिर केस पर गोलाकार तरीके से रगड़ें. जब लगने लगे कि दाग हल्के होकर छूट रहे हैं त उसे फिर साफ पानी से धो लें. अब मुलायम सूखे कपड़े से इसे पोंछ लें.

4-इसके बाद भी अगर आपको हल्का पीलापन लगता है तो हल्के गर्म पानी में डिशवॉश लिक्विड मिला लें और फिर इस मिक्सचर को स्पॉन्ग की मदद से फोन पर लगाए और बचे हुए दाग को साफ कर लें. फिर इसे पानी से धो लें.

दूसरा तरीका:-

1-कटोरे में 1 कप (240ml) गर्म पानी डालें, फिर साबुन की लगभग 2 से 3 बूंदें डालें. आपके पास जो भी डिश साबुन उपलब्ध है, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन हल्के साबुन का उपयोग करना सबसे अच्छा है.

2-अगर साबुन बहुत हार्ड है तो हो सकता है कि ये आपके कवर को डैमेज कर दे. डिश सोप हल्के दागों को हटाने और उन कचड़े को हटाने के लिए बहुत अच्छे होते है जो नए दाग बनने का कारण बन सकते हैं.

3-सबसे पहले अपने फोन को केस से निकालें और फोन को पानी से कहीं दूर रख दें. पूरे केस पर ब्रश से रगड़ें, खासतौर पर उन जगहों पर जहां आपको ज़्यादा दाग दिखाई दें.

4-दाग धब्बों के चारों ओर एक गोलाकार में रगड़ने की कोशिश करें. सुनिश्चित करें कि आप ब्रश को केस के कैमरे और चार्ज पोर्ट के आसपास जैसी छोटे जगहों पर भी ले जाएं.

5-फिर कवर को साफ पानी से धोएं. फिर इसे मुलायम कपड़े से सुखा लें. इसके बाद आपको फर्क साफ दिखाई देगा. सलाह दी जाती है कि फोन कवर को हफ्ते में कम से कम एक बार ज़रूर धो लेना चाहिए.

Leave a Reply

Required fields are marked *