Redmi और Realme के इन दोनों फोन में 50MP कैमरा, एक ही कीमत, फिर कहां आ रहा है अंतर?

Redmi और Realme के इन दोनों फोन में 50MP कैमरा, एक ही कीमत, फिर कहां आ रहा है अंतर?

Redmi C51 vs Redmi 12: अगर आपका बजट 9000 रुपये से कम है तो आपके लिए पास रेडमी और रियलमी के दो ऑप्शन हैं. ये लेटेस्ट फोन हैं जिनमें कई फीचर एक जैसे हैं.

रियलमी ने हाल में नया फोन रियलमी C51 लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी है, और बजट रेंज के हिसाब से इमें कई खास फीचर्स दिए गए हें. इस फोन का सीधा मुकालबा रेडमी 12 से है क्योंकि इसकी कीमत भी 8,999 रुपये है. दोनों फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले भी है. इसके अलावा फोन के कई और फीचर्स एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं. आइए जानते हैं कितने फीचर एक जैसे और इन दोनों में कितना अंतर है?

Display: रियलमी C51 में 6.71-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HD+ रेज़ोलूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. डिस्प्ले पैनल में 560 निट्स ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है. दूसरी तरफ Redmi 12 4G की बात करें तो ये ग्लास बैक पैनल के साथ आता है. इस 4जी फोन में मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर मिलता है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है.

Processor: रियलमी C51 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. ये स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर SoC T612 SoC से लैस है, जो माली-G57 GPU के साथ जुड़ा हुआ है. रेडमी 12 4जी फोन MIUI 14 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है, और ये MIUI डायलर के साथ भी आता है. इस 4G फोन में मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर मिलता है.

Camera: कैमरे के तौर Realme C51 में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा मॉड्यूल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और एक AI लेंस है. फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.

वहीं दूसरी तरफ रेडमी 12 4G फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Battery: रियलमी C51 में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है, और ये 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. दूसरी तरफ रेडमी 12 की बात करें तो पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

इस हिसाब से देखें तो दोनों फोन का डिस्प्ले, कैमरा और कीमत सेम टू सेम है. फोन बैटरी की पावर भी एक है, हालांकि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट अलग-अलग पावर के हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *