आगरा में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक की जान बचाई। पिता की कॉल पहुंची पुलिस ने कमरे में हाथ की नस काटकर तड़प रहे घायल युवक को SN अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया। इसके बाद युवक को पुलिस थाने ले आई, जहां काउंसिलिंग करने के बाद घर भेज दिया। मामला शाहगंज क्षेत्र का है।
DCP सूरज ने बताया कि युवक के पिता ने सराय ख्वाजा चौकी को सूचना दी। उन्होंने कहा कि बेटा शराब पीकर घर में पत्नी और मां के साथ मारपीट कर रहा है। उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है। घर की खिड़की में हाथ मारकर खुद को घायल कर लिया है। अगर जल्द ही बाहर नहीं निकाला गया, तो उसकी जान जा सकती है। इसके बाद 10 मिनट में पुलिस पहुंच गई।
पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाने का किया प्रयास
घर के बाहर खिड़की से पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाने का प्रयास किया। युवक से दरवाजा खोलने के लिए कहा। मगर, अंदर से युवक ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ने के लिए युवक के माता-पिता से बात की।
कमरे के बगल रखे सिलेंडर से तोड़ा दरवाजा
परिजनों के कहने पर पुलिसकर्मियों ने बगल में रखे सिलेंडर से पहले दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिसकर्मियों ने पैर से दरवाजे पर धक्का देकर तोड़ दिया। कमरे में युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया। सही समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई।
परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद
युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का परिजनों ने धन्यवाद दिया है। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने समय पर रिस्पॉन्स किया। सूचना देने के 10 मिनट में आ गई। बिना एक मिनट गवाएं, दरवाजा तोड़ा। समय रहते इलाज मिलने पर बेटे को बचाया जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस टीम की प्रशंसा की। टीम में थाना प्रभारी आलोक कुमार, SI मांगेराम, SI प्रमोद कुमार और कॉन्स्टेबल कुशलपाल व सचिन धामा थे।