आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी गठबंधन को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी के ओर से अखिलेश यादव और शिवपाल यादव खुद एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती भी लगातार पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की जानकारी ले रही हैं। इस बीच रालोद ने भी अपने चुनावी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है।
रालोद की 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में बैठक होगी। इस बैठक के लिए पश्चिमी यूपी के संगठन के सभी लोगों को बुलाया गया है। ये बैठक रालोद के राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी के नेतृत्व में होगी। जबकि पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के इस बैठक में शामिल होने की संभावना कम जताई जा रही है। जयंत चौधरी अभी केरल में हैं और 10 सितंबर की शाम को केरल से लौटेंगे।
केरल में हैं जयंत चौधरी
जयंत चौधरी संसदीय कमेटी की बैठक के लिए केरल गए हैं। हालांकि अभी तक उनके ग्रेटर नोएडा में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रालोद की इस बैठक में जिला अध्यक्ष, जोनल अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक में संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर पार्टी नेताओं के बीच चर्चा होगी।
दरअसल, बीते कुछ सप्ताह के दौरान लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ रालोद के गठबंधन की चर्चा थी। लेकिन जयंत चौधरी समेत कई नेताओं ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। जयंत चौधरी ने कहा था- INDIA गठबंधन का हिस्सा रहेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष के ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर 12 सीटों पर तैयारी की बात कही गई थी।
12 सीटों पर RLD की तैयारी
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय ने कहा था- राज्य की मेरठ, हाथरस, अलीगढ़, अमरोहा, फतेहपुर सीकरी, बागपत, बिजनौर, नगीना, मुजफ्फरनगर, कैराना, मथुरा, देवरिया और देवरिया लोकसभा सीट पर तैयारी कर रहे हैं। इसमें देवरिया को छोड़कर सभी सीटें पश्चिमी यूपी की है।