New Delhi: कैसा रहा राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी का पाकिस्तान दौरा, क्या बोले BCCI उपाध्यक्ष?

New Delhi: कैसा रहा राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी का पाकिस्तान दौरा, क्या बोले BCCI उपाध्यक्ष?

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों देशों में खेला जा रहा है. होस्ट होने के नाते पाकिस्तान के बड़े अधिकारियों ने बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला को पाकिस्तान में मैच देखने के लिए इनवाइट किया था. राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी पाकिस्तान पहुंचे भी. पाकिस्तान विजिट करने के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि हमारे पाकिस्तान जाने को रीजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

अमृतसर पहुंचने के बाद राजीव शुक्ला ने कहा, ” यहां राजनीतिक कुछ भी नहीं था. आप लाहौर आते हैं तो आपको अलग अनुभव मिलता है. यह पूरी तरह से क्रिकेट के नजरिए से थे.” बता दें कि 17 साल बाद  बीसीसीआई का कोई अधिकारी पाकिस्तान पहुंचा. इससे पहले बीसीसीआई को पीसीबी की तरफ से जब जब न्योता मिला उन्होंने वहां जाने से इंकार किया. हालांकि, इस बार पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ, पंजाब प्रांत के गवर्नर मुहम्मद बालीघ उर रहमान ने रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला को गर्मजोशी से स्वागत किया.

एक बार फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ. लेकिन बारिश की वजह से रद्द हो गया. इससे करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. लेकिन बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में एक बार फिर भिड़ने वाली है. दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर को सुपर 4 में महामुकाबला देखने को मिलेगा.

भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज की गुंजाइश नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होने की बात पर राजीव शुक्ला ने कुछ भी नहीं कहा. इससे पहले बीसीसीआई के एक सोर्स ने बाइलेटरल सीरीज के सवाल पर कहा था कि ऐसी कोई भी सीरीज होने की गुंजाइश नहीं है. इसपर अब तक कोई बात नहीं हुई है. इसको लेकर हम आगे विचार कर सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *