दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शन में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रख-रखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रख-रखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. यह कार्य विभिन्न तिथियों में किया जाएगा. इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है.
बिलासपुर जोन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के विभिन्न सेक्शन में चल रहे कार्यों के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. तीन सितंबर से 12 सितंबर तक गेवरा रोड से रायपुर और रायपुर से गेवरा रोड के बीच चलने वाली पैसेंजर मेमू को रद्द कर दिया गया है. साथ ही, 14 अन्य रेलगाड़ियां भी हैं जिन्हें अलग-अलग समय में रद्द किया गया है.
यह 14 रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त
– 4 से 13 सितंबर तक 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– 3 सितंबर से 12 सितंबर तक गेवरा रोड से रायपुर और रायपुर से गेवरा रोड के बीच चलने वाली पैसेंजर मेमू रद्द रहेगी.
– 9 से 12 सितंबर तक बिलासपुर- शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– 3 से 12 सितंबर तक 08729 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल.
– 4 से 13 सितंबर तक 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– 3 से 12 सितंबर तक रायपुर- दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 3 से 12 सितम्बर तक इतवारी- बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजरस्पेशल रद्द रहेगी.
– 3 से 12 सितम्बर तक गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– 3 से 12 सितंबर तक गोंदिया- कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– 4 से 13 सितम्बर तक कटंगी – गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– 4 से 13 सितम्बर तक वालीवाडसा-चांदाफोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– 4 से 13 सितम्बर तक चांदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
– 3 से 12 सितम्बर तक 08721 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– 3 से 12 सितंबर तक 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.