नई दिल्ली: Realme Narzo 60X और Realme Buds T300 को भारत में इसी हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए टीजर पहले भी जारी किया था. इस सीरीज में कंपनी ने Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G को इस साल जुलाई में लॉन्च किया था. दोनों ही हैंडसेट्स 500mAh की बैटरी के साथ आते हैं. आइए जानते हैं नए फोन के बारे में.
एक प्रमोशनल पोस्टर के जरिए रियलमी इंडिया ने कंफर्म किया है कि Narzo 60X 5G को 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. प्रमोशनल इमेज में फोन को ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है. साथ ही यहां बैक पैनल में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में सर्कुलर कैमरा आइलैंड दिया गया है. इस इवेंट में Realme Buds T300 को भी लॉन्च किया जाएगा. इन ईयरबड्स को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है.
Narzo 60X 5G के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
Appuals ने अपनी रिपोर्ट में Realme Narzo 60X के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन 8GB LPDDR4X रैम, 128GB UFS 2.1 स्टोरेज और ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मौजूद होगा.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा होगा. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद होगा. फोन में 33W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी संभावना है.
वहीं, 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Realme Buds T300 में 12.4mm ऑडियो ड्राइवर्स मिल सकते हैं. साथ ही इसे 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 7 घंटे तक चलाया जा सकेगा. बहरहाल दोनों ही डिवाइस के वास्तविक स्पेसिफिक लॉन्च के बाद ही सामने आ पाएंगे.