स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ बढ़ाना आसान है. इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना पड़ेगा. आइए जानते हैं कैसे आप वॉच की बैटरी ज़्यादा देर कर चला सकते हैं.
स्मार्टवॉच का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ गया है. स्मार्टफोन बनाने कंपनियां भी अब हर रेंज की स्मार्टवॉच पेश कर रही हैं, जिसके चलते अब लोगों को 1200-1500 रुपये में भी अच्छी स्मार्टवॉच मिल जाती है. काम के साथ-साथ ये स्टाइल स्टेटमेंट भी बनती जा रही है. जब बात हो ही रही स्मार्टवॉच की तो सब ये भी जानते हैं कि इसे चार्ज करके ही चलाया जा सकता है.
कई बार हम ये नोटिस करते हैं वॉच की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, और कई बार बैटरी लंबे समय तक भी चल जाती है. तो ऐसे में ज़रूरी है कि हम आपको आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएं जिससे आपकी स्मार्टवॉच की बैटरी जल्दी खत्म न हो.
Notifications: ऐसा हो सकता है कि आपकी स्मार्टवॉच को सभी ऐप्स से बहुत नोटिफिकेशन मिल रही हों. तो अगर आपको बैटरी की बचत करनी है तो आप वॉच पर उन ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि नोटिफिकेशन भी बैटरी का इस्तेमाल करती रहती हैं.
Brightness: ऐसा हो सकता है कि आपकी स्क्रीन की ब्राइटनेस बहुत ज़्यादा हो, जिसकी वजह से वॉच की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. स्क्रीन ब्राइटनेस कम करने से आपकी स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ में काफी सुधार हो सकता है.
GPS: अगर आपकी वॉच में हर समय GPS ऑन रहता है तो ये एक और कारण हो सकता है कि आपकी बैटरी जल्दी से ड्रेन हो जाती हो. इसलिए जब ज़रूरी न हो तो GPS को बंद कर दें.
Power Saving Mode: जब भी बैटरी कम होने लगे तो वॉच का पावर सेविंग मोड ऑन कर देना चाहिए. यह सभी बैकग्राउंड प्रोसेस को बंद कर देगा और आपको एक अनोखा एक्सपीरिएंस देगा.
Software Update: आपके स्मार्टवॉच को चलाने वाले सॉफफ्टवेयर को अपडेट रखने से न सिर्फ नए फीचर्स ऐड होते हैं, बल्कि बैटरी से जुड़े कई सुधार भी पेश किए जाते हैं. इसलिए फोन की तरह स्मार्टवॉच का सॉफ्टवेयर अपडेट भी बहुत ज़रूरी है.