इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज से बीए में प्रवेश शुरू हो रहा है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को पहला कटऑफ जारी कर दिया गया। अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नए कटऑफ अंक जारी किए गए हैं। जारी कटऑफ के अनुसार अनारक्षित वर्ग में 622.14 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी बीए प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। 5 से 6 सितंबर के बीच दोपहर दो बजे तक रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट अपलोडिंग की प्रक्रिया करनी होगी। अभिलेख सत्यापन शाम 5 बजे तक होगा। 6 व 7 सितंबर को शाम 5 बजे तक सीटों का आवंटन और फीस जमा होगी।
मीडिया स्टडीज में प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग में 394 या अधिक अंक OBC में 153, SC में 70 एवं EWS में 188 अंक या अधिक पाने शामिल हो सकते हैं। वाले अभ्यर्थी और 5 वर्षीय बीसीए एवं एमसीए (डाटा साइंस) की काउंसलिंग में अनारक्षित वर्ग में 440 या अधिक अंक, ओबीसी में 370 ईडब्ल्यूएस में 400 या अधिक अंक पाने वाले और एसटी वर्ग एवं जारी कर दी गई है।
वर्धा हिंदी विवि में प्रवेश के लिए आवेदन 15 तक
प्रयागराज महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज में यूजी और पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर तक किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी स्नातक स्तर पर स्त्री अध्ययन, फिल्म अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, जनसंचार, हिंदी भाषा, समाज कार्य, राजनीति विज्ञान और स्नातकोत्तर स्तर पर स्त्री अध्ययन, फिल्म । अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, जनसंचार अध्ययन एवं हिंदी भाषा में प्रवेश ले सकते हैं