दिल्‍ली में कब और कहां होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक? जगह और तारीख का हो गया ऐलान

दिल्‍ली में कब और कहां होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक? जगह और तारीख का हो गया ऐलान

नई दिल्‍ली: इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक के बाद अब यह सभी दल देश की राजधानी दिल्‍ली में पहली कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक करेंगे. न्‍यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक एनसीपी यानी राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के अध्‍यक्ष शरद पवार के दिल्‍ली स्थित घर पर 13 सितंबर को यह बैठक होगी. इसी बीच आज शाम पांच बजे इंडिया गठबंधन के कैंपेन ब्‍लॉक की मीटिंग दिल्‍ली की मिलाप बिल्डिंग में होगी. इंडिया गठबंधन विपक्ष के 26 दलों द्वारा मिलकर बनाया गया है. इसका मकसद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार से टक्‍कर लेना है.

सबसे पहले यह 26 दल पटना में मिले थे. फिर बेंगलुरु में हुई दूसरी बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा गया. सभी दलों ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि वो 2024 में मिलकर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन की सरकार बनाएंगे. इस गठबंधन की पिछली दो दिवसीय मीटिंग 31 अगस्‍त और एक सितंबर को मुंबई में हुई थी. इस दौरान सभी दलों को मिलाकर 19 सदस्‍यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था. बाद में इस समिति में डीएमके की त्रिउची शिव और पीडीपी के महबूब बेग को जोड़ा गया.

क्‍यों हो रही शरद पवार के घर बैठक?

बीते दिनों भतीजे अजित पवार से मुलाकात के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि शरद पवार इंडिया गठबंधन छोड़ सकते हैं. इसपर पवार की तरफ से कहा गया कि एनसीपी को लेकर कोई भ्रम नहीं है. भतीजे अजित पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘छोड़कर जाने वालों को जनता सबक सिखाएगी.’ माना जा रहा है कि शरद पवार को लेकर भ्रम की स्थिति को देखते हुए ही दिल्‍ली में उनके सरकारी निवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक 13 सितंबर को की जा रही है. राजनीति पंडितों का मानना है कि शरद पवार मौसम का रुख पहले ही पढ़ लेते हैं, जिसे देखते हुए इंडिया गठबंधन के साथियों में भी असमंजस की स्थिति है.

Leave a Reply

Required fields are marked *