नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 समिट के आयोजन को अब तीन दिन का ही वक्त बचा है. आठ, नौ और 10 सितंबर को होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान राजधानी में ट्रैफिक का कैसा हाल रहेगा? क्या बस और मेट्रो सुचारू रूप से चलेंगी? एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले लोग कैसे वहां तक पहुंचेंगे? इन सभी सवालों को लेकर लोगों के बीच अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है.
जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर, 2023 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगा. वहीं, सभी विदेशी मेहमान नई दिल्ली स्थिति विभिन्न पांच सितारा होटलों में रुकेंगे. ऐसे में नई दिल्ली को कंट्रोल जोन घोषित कर दिया गया है. यहां बाजार, दुकाने सभी बंद रहेंगी. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही इन क्षेत्रों में आ पाएंगे. राजधानी के सभी सरकारी स्कूल, दफ्तर और प्राइवेट ऑफिस भी इस दौरान बंद रहेंगे
एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचे?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अगर किसी भी प्रकार के झंझट से लोग बचना चाहते हैं तो वो दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का प्रयोग कर एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइट पकड़ सकते हैं. इसके अलावा सड़क के माध्यम से एयरपोर्ट जाने की इच्छा रखने वाले लोग को यह सलाह दी गई है कि वो अतिरिक्त समय लेकर पहले ही घर से निकलें. अन्यथा उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट से नई दिल्ली के रास्ते में विदेशी मेहमानों की सबसे ज्यादा आवाजाही रहेगी. लिहाजा बीच-बीच में इन रास्तों को आम ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया जाएगा.
गुरूग्राम से टी3 तक और टी3 से गुरूग्राम तक: सर्विस रोड एनएच-48 – राव गजराज सिंह मार्ग – पुरानी दिल्ली गुरूग्राम रोड – यूईआर II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड.
गुरूग्राम से टी1 तक और टी1 से गुरूग्राम तक: सर्विस रोड एनएच-48 – राव गजराज सिंह मार्ग – पुरानी दिल्ली गुरूग्राम रोड – यूईआर II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड – सर्विस रोड एनएच-48 – संजय टी-प्वाइंट – उलान बातर मार्ग – टर्मिनल टी1.
द्वारका से टी3 और टी3 से द्वारका: सेक्टर 22 द्वारका रोड – यूईआर II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड.
द्वारका से टी1 तक और टी1 से द्वारका तक: सेक्टर 22 द्वारका रोड – यूईआर II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड – सर्विस रोड एनएच-48 – संजय टी-प्वाइंट – उलान बटार मार्ग – टर्मिनल टी1.
नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली तक: एम्स चौक – रिंग रोड – मोती बाग चौक – आरटीआर मार्ग – संजय टी-प्वाइंट – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड.
नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली तक: एम्स चौक – रिंग रोड – मोती बाग चौक – आरटीआर मार्ग – संजय टी-प्वाइंट – उलान बटार मार्ग – टर्मिनल टी1.
पश्चिमी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से पश्चिमी दिल्ली तक: पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड – राजा गार्डन चौक – नजफगढ़ रोड – पंखा रोड – डाबरी-द्वारका रोड – रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड – सेक्टर -22, द्वारका रोड – यूआर-II – सर्विस रोड NH-48 – T3 टर्मिनल रोड.
पश्चिमी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से पश्चिमी दिल्ली तक: पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड – राजा गार्डन चौक – नजफगढ़ रोड – पंखा रोड – डाबरी-द्वारका रोड – रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड – सेक्टर -22, द्वारका रोड – युअर-II – सर्विस रोड NH-48 – T3 टर्मिनल रोड – उलान बातर मार्ग – टर्मिनल T1.
उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली तक: आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रानी झांसी फ्लाईओवर – रोहतक रोड – पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड – राजा गार्डन चौक – नजफगढ़ रोड – पंखा रोड – डाबरी-द्वारका रोड – रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड – सेक्टर-22, द्वारका रोड – यूईआर-II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड.
उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली तक: आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रानी झांसी फ्लाईओवर – रोहतक रोड – पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड – राजा गार्डन चौक – नजफगढ़ रोड – पंखा रोड – डाबरी-द्वारका रोड – रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड – सेक्टर-22, द्वारका रोड – यूईआर-II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड – उलान बटार मार्ग – टर्मिनल टी1.
कैसी रहेगी दिल्ली में बस सेवाएं?
जी20 की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिटी बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी. इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत होगी. हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी. सिटी बस सेवाओं की आवाजाही को आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, आश्रम चौक, मूलचंद फ्लाईओवर, विवेकानन्द मार्ग पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय तक, एम्स, आरटीआर फ्लाईओवर के नीचे, मायापुरी चौक, पंजाबी बाग चौक, आजादपुर चौक पर ही रोक दिया जाएगा.
ऑटो टैक्सी की क्या होगी स्थिति?
जी20 समिट के दौरान नई दिल्ली जिले में ऑटो और टैक्सी की एंट्री बंद रहेगी. आठ सितंबर सुबह पांच बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक इनकी आवाजाही पर रोक रहेगी. हालांकि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में ऑटो-टैक्सी बेरोकटोक चल सकेंगी.