नई दिल्ली: क्रिकेट की लोकप्रियता का ग्राफ हर साल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी इसे भुनाने की कोशिशों में जुटी है.सब ठीक रहा तो अक्टूबर में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच के बाद क्रिकेट की नई पारी शुरू हो सकती है और 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी 2028 ओलंपिक में 9 खेलों को शामिल करने की तैयारी में हैं और इसमें से एक क्रिकेट भी है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप में होने वाले मैच के बाद 15-16 अक्टूबर को लिया जा सकता है, जब 100 से अधिक आईओसी मेंबर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में नए खेलों को शामिल करने के लिए मुंबई में वोटिंग करेंगे. क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने पर मोटे तौर पर स्थिति इस हफ्ते ही साफ हो जाएगी क्योंकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की एक्जीक्यूटिव बोर्ड की 8 सितंबर को स्विटजरलैंड के लुसाने में अहम बैठक होने जा रही. इसमें आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख भी रहेंगे. इस दौरान लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए स्पोर्ट्स कार्य़क्रम पर फैसला लेगा. इसके बाद आईओसी के मुंबई सेशन में इस पर मुहर लगेगी.
क्रिकेट के अलावा 8 और खेल शामिल
क्रिकेट के अलावा ओलंपिक में जगह बनाने वाले दूसरे खेलों की लिस्ट में फ्लैग फुटबॉल, कराते, किकबॉक्सिंग, बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, ब्रेक डांसिंग, स्क्वॉश, मोटरस्पोर्ट और लैक्रोस शामिल हैं. लेकिन आईओसी के पूर्व मार्केटिंग और ब्रॉडकास्ट राइट्स डायरेक्टर माइकल पायने, जो लगभग दो दशकों तक वहां काम करने के बाद इसकी आंतरिक कार्यप्रणाली को अच्छे से जानते हैं, का मानना है कि क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने की संभावनाएं ज्यादा हैं.
128 साल बाद होगी ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री
बता दें कि क्रिकेट पिछली बार 1900 में ओलंपिक में खेला गया था, जहां ब्रिटेन और फ्रांस का प्रतिनिधित्व करने वाली दो टीमों के बीच एकमात्र स्वर्ण पदक मैच खेला गया था. तब से ये ओलंपिक में आईओसी के कड़े नियमों के कारण शामिल नहीं हो पाया है. नया खेल तभी शामिल हो सकता है, जब पुराने को हटाया जाता है.
आईसीसी की क्या है प्लानिंग?
आईसीसी लॉस एंजिल्स ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट की एंट्री कराना चाहता है. महिला औऱ पुरुष दोनों वर्गों में पांच-पांच टीमें उतरेंगी. आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स अमेरिका में स्टेडियम भी बना रही है. इस फ्रेंचाइजी में अमेरिका के टी20 मेजर लीग में निवेश भी किया है. इसी स्टेडियम में ओलंपिक के मैच हो सकते हैं.