Ishan Kishan vs KL Rahul: एशिया कप तो चल ही रहा है. इस बीच, वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया चुनी जानी है. सेलेक्टर्स ने फाइनल 15 करीब-करीब पक्के कर लिए हैं. बस, औपचारिक ऐलान बाकी है. एशिया कप से पहले तक केएल राहुल को ही भारतीय टीम मैनेजमेंट विश्व कप के लिए फर्स्ट चॉइस विकेटरकीपर के तौर पर देख रहा था. लेकिन टूर्नामेंट से ऐन पहले वो चोटिल हो गए और पहले दो मैच से बाहर हो गए. उनकी गैरहाजिरी में ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला और किशन ने केएल राहुल के पांच नंबर पर बैटिंग करते हुए मुश्किल वक्त में 82 रन की पारी खेल सेलेक्टर्स को दुविधा में डाल दिया है. बैकअप की जगह उन्हें फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा और इसकी वाजिब वजहें भी हैं. आइए समझते हैं.
वर्ल्ड कप में भारत का मुख्य विकेटकीपर बैटर कौन होगा? इसे लेकर सेलेक्टर्स, कप्तान और टीम मैनेजमेंट में कोई संशय नहीं था. केएल राहुल को ही काफी वक्त से इस रोल में देखा जा रहा था लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन और ईशान किशन भी इस रेस में शामिल हुए लेकिन एशिया कप आते-आते सैमसन रेस से बाहर हो गए और ये करीब-करीब तय हो गया कि ईशान ही राहुल के बैकअप होंगे. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फिर राहुल चोटिल हो गए और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नहीं उतरे. यहीं से पूरी तस्वीर बदली और ईशान किशन बैकअप की जगह मुख्य रोल में नजर आने लगे और इसे लेकर चर्चा भी तेज हो गई. ऐसा क्यों हुआ, पहले इसे समझ लीजिए
केएल राहुल की गैरहाजिरी में ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ओपनिंग मैच में खेलने का मौका मिला. पहले ये लग रहा था कि टीम मैनेजमेंट बतौर ओपनर उनका इस्तेमाल करेगा क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने तीनों वनडे में पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतक ठोका था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ईशान को केएल राहुल के स्थान पर 5 नंबर पर बैटिंग के लिए उतारा गया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के शुरुआती 4 विकेट 66 रन पर गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया सस्ते में ऑल आउट हो जाएगी लेकिन ईशान किशन ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 130 से अधिक रन की साझेदारी कर न सिर्फ टीम इंडिया को संकट से उबारा, बल्कि मध्य क्रम में आकर फिफ्टी ठोक सेलेक्टर्स और केएल राहुल दोनों का सिरदर्द बढ़ा दिया
ईशान आमतौर पर खुलकर खेलने वाले बैटर हैं. वो पहली ही गेंद से शॉट मारने की कोशिश करते हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने परिपक्वता दिखाई और पार्टनरशिप बिल्ड करने की कोशिश की, जो उनके नेचुरल गेम से उलट है. लेकिन ये बताता है कि ईशान मिले मौके को बर्बाद होने देना नहीं चाहते और पहले के मुकाबले उनमें जिम्मेदारी का एहसास ज्यादा हो गया है. अब सवाल ये है कि केएल राहुल फिट हो गए हैं और एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंचे रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे के मुकाबलों में क्या ईशान को बैठाकर राहुल को खिलाया जाएगा या टीम मैनेजमेंट बोल्ड निर्णय लेते हुए राहुल को इंतजार कराएगा
वैसे, हालिया प्रदर्शन देखें तो ईशान किशन का वर्ल्ड कप में बैकअप नहीं, बल्कि फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में दावा केएल राहुल से ज्यादा मजबूत है. ईशान अपने छोटे से वनडे करियर में हर नंबर पर बैटिंग कर चुके हैं और हर परिस्थिति में रन भी बना चुके हैं. एक विकेटकीपर बैटर से टीम इससे ज्यादा क्या उम्मीद करेगी. उन्होंने अपने 17 पारियों के करियर में 1 से 5वें स्थान तक हर पोजीशन पर बैटिंग की है. चौथे नंबर को अगर छोड़ दें तो हर पोजीशन पर ईशान का औसत 40 प्लस है और स्ट्राइक भी 100 से अधिक है.
ईशान का हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है. उन्होंने एशिया कप के अपने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कठिन परिस्थिति में 82 रन की पारी खेली. ये वनडे में उनकी लगातार चौथी फिफ्टी थी. यानी ईशान की बैटिंग में अब निरंतरता नजर आ रही है, जिसके लिए धोनी पहचाने जाते थे. विकेट के पीछे भी ईशान का प्रदर्शन खराब नहीं रहा है. उन्होंने 8 मैच और 2 स्टम्पिंग की है. सबसे बड़ी बात कि वो केएल राहुल के मुकाबले कम उम्र के खिलाड़ी हैं और उनकी हालिया फिटनेस काफी अच्छी है.
केएल राहुल पिछले 2 साल में वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 16 मैच में 36 की औसत से 477 रन बनाए हैं. वो 15 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. स्ट्राइक रेट भी 78 का है. हालांकि, ये 16 मैच में से आधे में राहुल ने नंबर-5 पर बैटिंग की है. जहां शतक बनाना उतना आसान नहीं है. फिर भी ईशान के मुकाबले वो कमतर दिख रहे. ईशान ने इसी अवधि में वनडे में दोहरा शतक ठोका है. वो 1 से 6 तक किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. खुद कप्तान रोहित भी ये कह चुके हैं कि हम ऐसे खिलाड़ी को टीम में चाहते हैं, जो किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए हमेशा तैयार रहे. ईशान ने हर नंबर पर रन बनाकर काबिलित साबित की है. ऐसे में ईशान का विश्व कप के लिए फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर का दावा ज्यादा मजबूत है.