UP: LU में LLB, LLM और MBA की आज जारी होगी सीट, शाम 4 बजे के बाद होगा आवंटन, दाखिले के लिए 7 सितंबर तक जमा करनी होगी फीस

UP: LU में LLB, LLM और MBA की आज जारी होगी सीट, शाम 4 बजे के बाद होगा आवंटन, दाखिले के लिए 7 सितंबर तक जमा करनी होगी फीस

लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए LLB, LLM और MBA का पहला सीट आवंटन आज जारी होगा।इसे शाम चार बजे से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। अभ्यर्थी लॉगिन का प्रयोग कर अपना सीट आवंटन देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 7 सितंबर तक शुल्क जमा करना होगा।

वही BCA और BBA पाठ्यक्रम में अभी सीट नहीं भर पायी हैं। खाली सीटों पर मेरिट के आधार पर छठा सीट आवंटन 4 सितम्बर को देखा सकता है। BCA और BBA में सीट पाने वाले अभ्यर्थियों को 7 सितम्बर तक शुल्क जमा करना होगा।

बीकॉम प्रवेश परीक्षा हुई पूरी

LU प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूजी प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत बीकॉम और बीकॉम आनर्स की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है।

KKC में जन्माष्ठमी के बाद शुरू होगी लॉ काउंसिलिंग

KKC के प्रिंसिपल डॉ. विनोद चंद्रा में बताया कि LLB काउंसिलिंग के लिए आज डेट फाइनल की जाएगी। 9 या 10 सितंबर से LLB की मेरिट जारी होने के बाद एडमिशन शुरू होंगे। BA सेल्फ फाइनेंस के अलावा ज्यादातर UG कोर्स में दाखिले पूरे हो गए हैं। अभी सिर्फ B.Sc. स्टेटिस्टिक्स में सीट खाली हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *