नई दिल्ली: एशिया कप के हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर का इंतजार कब से किया जा रहा था. बारिश की खलल के बीच इस महामुकाबले की शुरुआत हुई. टॉस समय पर हुआ और मैच भी वक्त पर शुरू हो गया लेकिन 4.2 ओवर के बाद ही मैच को बारिश की वजह से रोकना पड़ा. जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी काल बनकर टूटे.
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे रोहित ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन बारिश ने मैच रोक दिया. दोबारा जब मैच शुरू हुआ तो शाहीन अफरीदी ने एक ऐसी खतरनाक गेंद डाली जिसने भारतीय कप्तान की गिल्लियां बिखेर दी. कप्तान के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी ज्यादा कुछ कर पाते इससे पहले उनको भी बोल्ड कर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने वापस भेजने का इंतजाम कर दिया
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों बोल्ड
शाहीन अफरीदी को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है. अपनी फॉर्म को साबित करते हुए इस गेंदबाज ने भारत को दो करारे झटके दिए. 5 ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन ने रोहित शर्मा को अंदर आती गेंद पर पूरी तरह से छकाया और क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद 6.3 ओवर में विराट कोहली जैसे धुरंधर को भी बोल्ड करते हुए इतिहास रच दिया. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को किसी एक फॉर्मेट में एक ही मैच में बोल्ड करने वाले शाहीन पहले गेंदबाज हैं.
अफरीदी फिर बने काल
शाहीन अफरीदी ने साल 2021 के आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाफ शुरुआत में रोहित शर्मा और केएल राहुल को चलता किया था. मैच के शुरू होने के साथ ही लगे इन दो झटकों के बाद भारतीय टीम बुरी तरह से लड़खड़ाई थी जिसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पारी के दम पर 10 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रचा था.