क्या जानवरों के पीने के लिए सेफ होता है AC से निकलने वाला पानी

क्या जानवरों के पीने के लिए सेफ होता है AC से निकलने वाला पानी

AC water safe for animals and pets: एसी जब ऑन रहता है तो उससे निकलता हुआ पानी हम सबने देखा है. कई बार हमारे मन में ये सवाल आता है कि क्या एसी का पानी जनवरों के पीने लायक होता है या नहीं?

Can Pets drink AC water: जिस घर में एसी लगा हुआ वह उसकी अहमियत खूब जानते हैं. एसी की ठंडी हवा उमस वाले मौसम में सबसे कारगर साबित होती है. एसी जब ऑन रहता है तो हमने देखा है कि इसके आउटडोर से लगातार पानी टपकता रहता है. खासतौर पर बरसात के ह्यूमिड वाले मौसम में पानी की मात्रा ज़्यादा हो जाती है. एसी से निकलने वाला पानी घर के कई काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. कई लोगों के मन में ये भी सवाल आता है क्या AC का पानी जानवर पी सकते हैं? आइए जानते हैं इसका जवाब...

क्या एसी का पानी पक्षियों के लिए सुरक्षित है? पक्षी तालाब और कई ऐसी जगहों से से पानी पी सकते हैं, जहां से हम इंसान नहीं पी सकते हैं. फिर एसी कंडन्सेट पानी क्यों नहीं पी सकते. यह पानी लगभग डिस्टिल वाटर की तरह होता है. हालांकि समस्या बस इतनी है कि कई बार इसकी पुरानी यूनिट में खतरनाक धातुएं घुस जाती हैं.

अगर आपकी एसी यूनिट गंदी है तो निकलने वाले पानी में रोगजनक और बैक्टीरिया होंगे. इसलिए एसी यूनिट की साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए.

क्या AC का पानी बिल्लियों के लिए सुरक्षित है? कुछ परिस्थितियों में एसी का पानी बिल्लियों के लिए सही हो सकता है, लेकिन आमतौर पर बिल्लियों को प्यूरिफाइड या मिनेरल वाटर सहित पानी के अलग-अलग स्रोत प्रदान करने की सलाह दी जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें आवश्यक पोषक तत्व मिल रहे हैं.

क्या एसी का पानी मछली के लिए सुरक्षित है? अगर आपसे ये पूछा जाए कि मछली कहां से आती है तो आप उत्तर देंगे नदी या समुद्र. अब सवाल बनता है कि नदी या समुद्र में किस प्रकार का पानी है.

वैसे यह नमकीन है, इसमें खनिज पदार्थ और बैक्टीरिया होते हैं. तो जब मछलियां इस तरह के पानी में रह सकती हैं, तो एसी से निलकने वाले कंडन्सेट पानी में भी रह सकती हैं.

हमारे एयर कंडीशनर आउटलेट से जो पानी निकलता है वह कंडन्सेट वाटर होता है जो किसी भी अशुद्धता से मुक्त होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह वायुमंडल से और संघनन की प्रक्रिया के माध्यम से आता है. लेकिन एसी यूनिट के अंदर गंदगी और बैक्टीरिया होते हैं जो इस पानी के साथ मिल सकते हैं. इसलिए कई बार पानी आपके जानवर के पीने के लिए सुरक्षित नहीं हो सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *