New Delhi: भीलवाड़ा के पुलिसकर्मी ने इंटरनेशल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, लहराया परचम

New Delhi: भीलवाड़ा के पुलिसकर्मी ने इंटरनेशल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, लहराया परचम

भीलवाड़ा: राजस्थान पुलिस अपराधियों को पकड़ने के साथ अब विदेशी धरती पर अपना परचम लहरा रही है. हाल ही में कनाडा में संपन्न हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023 प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के पुलिसकर्मी बंटी डायर ने गोल्ड मेडल हासिल किया. यह गोल्ड मेडल उन्होंने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हासिल किया.

पुलिसकर्मी बंटी डायर ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023 प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी अच्छे स्तर पर की थी. इसके लिए उन्होंने अपने कई पसंदीदा चीजों को भी छोड़ा था. बंटी ने अपनी भूख पर भी कंट्रोल कर मेहनत और लगन और लगातार परिश्रम के साथ यह मुकाम हासिल किया है. बंटी की कामयाबी पर भीलवाड़ा जिले के लोगों में खुशी की लहर है. गोल्ड मेडल मिलने के बाद पुलिस विभाग की ओर से उन्हें प्रमोशन देने की बात कही गई है. आने वाले समय में इससे पुलिसकर्मियों को प्रेरणा मिलेगी और वो भी खेलों में अपनी पहचान बनाएंगे.

भीलवाड़ा शहर के रहने वाले पुलिसकर्मी बंटी डायर कहते हैं कि हाल ही में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया में पुलिस के जवानों ने गोल्ड मारा (जीता) उनका सिलेक्शन हुआ और उन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट किया था. उन्होंने वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 80 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

बॉडी बिल्डिंग में मेहनत के साथ डाइटिंग व डिसिप्लिन काफी जरूरी  

बंटी ने बताया कि मैंने बॉडी बिल्डिंग में एक गोल्ड और एक सिल्वर प्राप्त किया है. इसके लिए मैं कई साल से मेहनत करता हुआ आ रहा हूं और आगे भी इसी तरह मेहनत करता रहूंगा. बॉडी बिल्डिंग में मेहनत के साथ ही डाइटिंग व डिसिप्लिन का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है. कोई भी चीज चाहे आपको कितना भी पसंद हो उनको खाने से पहले उस पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है मन तो करता है हर चीज खाने का मगर जब इंडिया के लिए आपके सामने अगर आपको गोल्ड मेडल दिखता है तो यह सब उनके पीछे रह जाते हैं.

इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कई सालों की मेहनत और पसीने के साथ-साथ अपनी पसंद को भी त्यागना पड़ा है तब जाकर यह मुकाम हासिल होता है. गोल्ड मेडल के बाद जो इज्जत मिलती है वह कई मायनो में इन सबसे बढ़कर होती है वहीं उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता का श्रेय उनकी मां को जाता है साथ ही उनके जो कोच इकबाल है उनको भी इसका श्रेय जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि उनके परिवार वाले भी उनके डाइट का काफी ध्यान रखते हैं जिससे उन्हें आगे बढ़ाने में और मोटिवेशन मिलता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *