समस्तीपुर: राजद नेता निकला मास्टरमाइंड, 60 लाख में दी गई थी प्रभात चौधरी मर्डर की सुपारी

समस्तीपुर: राजद नेता निकला मास्टरमाइंड, 60 लाख में दी गई थी प्रभात चौधरी मर्डर की सुपारी

समस्तीपुर: बीते 26 अगस्त को समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय कैंपस में शूट आउट कांड का खुलासा समस्तीपुर पुलिस ने कर लिया है. शराब माफिया-सह-कुख्यात अपराधकर्मी प्रभात चौधरी एवं एक अन्य कैदी प्रभात तिवारी पर हुई गोलीबारी की घटना का मारस्टरमाइंड राजद नेता निकला. समस्तीपुर पुलिस ने इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त मुख्य साजिशकर्त्ता राष्ट्रीय जनता दल के कल्याणपुर प्रखंड के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रामबाबू राय, शूटर मो. ओवैस समेत हथियार कारोबारी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस में वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए देशी पिस्तौल, 02 जिंदा कारतूस बरामद किया है. अवैध शराब के कारोबार और आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद आरोपी प्रभात चौधरी की हत्या करने के लिए 60 लख रुपए की सुपारी दी गई थी.

इस मामले के खुलासे को लेकर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. घटना को लेकर के समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि 26 अगस्त को समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर बंदी कुख्यात अपराधी प्रभात चौधरी को कोर्ट में पेशी के दौरान तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी किया गया था. इसमें एक और बंदी प्रभात तिवारी को भी गोली लगी थी. घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए झारखंड के दो शूटर को हायर किया गया था. मुख्य साजिशकर्ता राजद नेता और पूर्व मुखिया रामबाबू राय के द्वारा ₹60 लाख की सुपारी अपराधकर्मियों को दी गयी थी. इसमें रामबाबू राय के द्वारा 30 लख रुपए और डब्लू के द्वारा 30 लख रुपए दिए गए.

एसपी ने बताया कि, एसआईटी द्वारा मानवीय सूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान और घटनास्थल से प्राप्त हुए सीसीटीवी वीडियो के आधार पर कांड के मुख्य साजिशकर्त्ता राजद के प्रखंड अध्यक्ष और पूर्व मुखिया रामबाबू राय समेत शूटर मो. ओवैस एवं हथियार कारोबारी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया गया है. शूटर मो. ओवैस के पास से कांड में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, करीब 3 महीने पूर्व से प्रभात चौधरी की हत्या के लिए लगातार रैकी की जा रही थी. इस दौरान कई बार प्रयास भी किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस पूरी कार्रवाई में लापरवाही के आरोप में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार और चकमेहसी के थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *