Bihar: वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले तेजस्वी यादव- पहले वन नेशन वन इनकम की व्यवस्था करे सरकार

Bihar: वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले तेजस्वी यादव- पहले वन नेशन वन इनकम की व्यवस्था करे सरकार

पटना: देश में इस समय वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ी बहस चल रही है. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से पहले केंद्र सरकार वन नेशन और वन इनकम की व्यवस्था करे. तेजस्वी ने कहा कि आज कह रहे है. वन नेशन वन इलेक्शन और कल कहेंगे केवल केंद्र का चुनाव हो राज्य का खत्म कर देंगे. फिर बाद में बोलेंगे वन नेशन वन लीडर, वन नेशन वन पार्टी, वन नेशन वन लैंग्वेज, वन नेशन वन रिलिजन.

मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक समाप्त होने के बाद पटना पहुंचने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कमेटी का गठन किया गया है कमेटी के जो भी सदस्य हैं, वे चुनाव की तैयारियों को लेकर काम करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि कौन कहां से लड़ेगा यह सारी बातें आगे जाकर तय होगी. वहीं वन नेशन वन इलेक्शन और इसके लिए लोकसभा सत्र बुलाये जाने को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मेरी सलाह है कि पहले वन नेशन वन इनकम कर दें ताकि सब लोग का एक समान इनकम हो.

तेजस्वी ने कहा कि वे लोग बेकार की बात कर रहे हैं. बता दें, इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हुई. इस बैठक में कई दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल होने के बाद कोऑर्डिनेशन कमिटी भी बनाई गई है जिसमें 13 सदस्यों को रखा गया है जो आगामी आने वाले चुनाव में सभी मुद्दों पर सहमति बनाने का प्रयास करेगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *