4 खिलाड़ी चोटिल, 2 प्लेयर्स कोविड पॉजिटिव, लंकाई चीतों की एशिया कप में दहाड़

4 खिलाड़ी चोटिल, 2 प्लेयर्स कोविड पॉजिटिव, लंकाई चीतों की एशिया कप में दहाड़

Sri Lanka Creats World Records: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) में जीत से शुरुआत की है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम पर मानों दुखों का पहाड़ टूटता हुआ दिखाई दिया था. उसके 4 खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं जबकि 2 कोविड पॉजिटिव का शिका हुए. इन खिलाड़ियों की जगह लंकाई टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया जिन्होंने पहले मैच में मौके का भरपूर फायदा उठाया. दासुन शनाका की टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चैंपियन की तरह शुरुआत की है.

श्रीलंका ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश (SL vs BAN)  को 39 ओवर में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शार्गिद युवा पेसर मथीसा पथिराना (Matheesa Pathirana) की धारदार गेंदबाजी के बाद चरित असलंका और सदीरा समरविक्रम के अर्धशतक और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से पराजित किया.

श्रीलंका की वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में यह लगातार 11वीं जीत है. इससे पहले उसने फरवरी 2004 से लेकर जुलाई 2004 में लगातार 10 वनडे मैच जीते थे जबकि दिसंबर 2013 से मई 2014 तक उसने लगातार 10 वनडे में बाजी मारी थी. इस तरह श्रीलंका ने वनडे इंटरेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार लगातार ग्यारह वनडे पर कब्जा किया है

आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के युवा तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना ने धारदार गेंदबाजी करते हुए खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट लिए. 20 साल के पथिराना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेश को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए और विपक्षी टीम को 42.4 ओवर में 164 रन पर ढेर कर दिया. इस जीत से श्रीलंका ने 2 अंक अर्जित किए और शनाका की कप्तानी वाली टीम ग्रुप बी में टॉप पर है. 

एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 9 साल बाद जीत दर्ज की है. इससे पहले वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका ने एशिया कप में बांग्लादेश को आखिरी बार 2014 में रौंदा था

श्रीलंका ने इस साल लगातार जिन 11 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है उनमें हर बार उसने विपक्षी टीम को ऑलआउट किया है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के नाम था जिन्होंने 10-10 बार विपक्षी को ऑलआउट किया

श्रीलंकाई टीम के 4 बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. पेसर दुश्मंथा चामीरा, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हैं. इसके अलावा कुशल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोविड पॉजिटिव पाए गए.

कप्तान दासुन शनाका ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अन्य टीमों को चेतावनी दी है कि बेशक उनके कई स्टार खिलाड़ी टीम में नहीं हैं लेकिन उन्हें हल्के में लेने की भूल ना करें. शनाका ने पिछले एशिया कप का उदाहरण देते हुए बताया है कि तब उनकी टीम टूर्नामेंट में छुपा रुस्तम के रूप में उतरी थी और खिताब ले उड़ी. श्रीलंका ने पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *