New Delhi: भारतीय मूल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहले ही मैच में मचाया कोहराम, वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल

New Delhi: भारतीय मूल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहले ही मैच में मचाया कोहराम, वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल

नई दिल्ली: बुधवार (30 अगस्त) की सुबह तक, तनवीर संघा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच में नहीं खेलना था. मंगलवार (29 अगस्त) को वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी नहीं थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि युवा खिलाड़ी को चुना गया और उन्होंने डेब्यू मैच में ही चार विकेट चटका दिए. और इस तरह भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर तनवीर संघा ने अपने डेब्यू का शानदार आगाज किया.

21 साल के तनवीर संघा मंगलवार को वनडे सीरीज के लिए डरबन पहुंचे. लेकिन जब वह होटल के जिम में थे तो उन्हें अपने खेलने की जानकारी मिली. एडम जम्पा ने खुलासा किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है, लेकिन फिर भी बीमारी का असर महसूस हो रहा है. संघा अभी भी जेटलेग से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया!

सीरीज के शुरुआती मैच में अंतिम वक्त में तनवीर संघा को प्लेइंग इलेवन में चुना गया. इसी के साथ युवा खिलाड़ी गुरिंदर संधू के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले केवल दूसरे भारतीय मूल के क्रिकेटर बने. उन्होंने चार विकेट लेकर उन्हें चुनने के फैसले को भी सही साबित कर दिया. तनवीर संघा ने 31 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इससे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के माइकल कास्प्रोव‍िच ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ किया था. कास्प्रोव‍िच ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे. तनवीर ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2005 के बाद टी20इंटरनेशनल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले बॉलर हैं.

111 रनों की बड़ी जीत के बाद नए कप्तान मिचेल मार्श ने खुलासा किया कि इस युवा खिलाड़ी ने अचानक मिले मौके के बाद अपनी नर्वसनेस को अच्छे से काबू किया. 92 रन बनाने वाले मिचेल मार्श ने कहा, ”वह काफी शांत थे और उन्होंने कहा कि वह जाने के लिए तैयार है.” मार्श ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह कल विमान से उतर गया था, आज सुबह तक नहीं खेल रहा था… मुझे यकीन है कि वह घबराया हुआ था, लेकिन आप ऐसा कर सकते थे.”

संघा द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेल रहे थे और लेग स्पिनर अपने नाम चार विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई हैं. संघा ने SEN 1170 से कहा, ”यह एक बेहतरीन शुरुआत है. इससे मदद मिलती है. जब आप वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर होता है तो आप जानते हैं कि प्रतिद्वंद्वी को आपके पीछे आना होगा… इससे जाहिर तौर पर मुझे मदद मिलती है और मेरा काम बहुत आसान हो जाता है.”

बता दें कि जब युवा खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में चुना गया तो उन्होंने काफी सवाल खड़े हुए थे. कई लोग 18 सदस्यीय टीम में एक नौसिखिए खिलाड़ी को शामिल करने पर सवाल उठा रहे थे. लेकिन अब तनवीर संघा ने अपने डेब्यू मैच के बाद चयनकर्ताओं को सिरदर्द दे दिया है, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप टीम में 18 की जगह 15 सदस्यों को चुना जाना है.

Leave a Reply

Required fields are marked *