नई दिल्ली: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले हफ्ते होगा. इस बार विश्व कप पूरी तरह भारत में होने जा रहा है. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 5 सितंबर को होगा. इससे एक दिन पहले भारत को एशिया कप में नेपाल से भिड़ना है. भारत का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है.
वैसे, मोटे तौर पर विश्व कप की टीम करीब-करीब तय हो चुकी है. केएल राहुल की फिटनेस ने जरूर टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा रखी है. वो एशिया कप के पहले दो मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसे में ये देखना होगा कि उन्हें विश्व कप की टीम में जगह मिलती है या नहीं. बता दें कि 5 सितंबर तक विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को आईसीसी को अपने प्रारंभिक स्क्वॉड की लिस्ट सौंपनी है.
खबर है कि वर्ल्ड कप की टीम चुनने के लिए सेलेक्टर्स की मीटिंग कैंडी में ही होगी, जहां भारत को एशिया कप में अपने शुरुआती दो मैच खेलने हैं. इसके लिए चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर कैंडी पहुंचेंगे. यानी एशिया कप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ ग्रुप मैच अहम हैं. खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जो चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे. इसमें से केएल राहुल तो एशिया कप के पहले दोनों मैच में नहीं खेलेंगे जबकि श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिलेगा. अय्यर चोट से वापसी कर रहे हैं तो उन्हें अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी.
एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों को चुना था. वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुनना है. ऐसी संभावना है कि तिलक वर्मा और दूसरे खिलाड़ी के तौर पर शार्दुल ठाकुर या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर होना पड़ सकता है. शार्दुल अच्छी बैटिंग करते हैं, ऐसे में कृष्णा के बाहर होने की आशंका ज्यादा है. अगर केएल राहुल वक्त रहते फिट नहीं हुए तो फिर संजू सैमसन की लॉटरी लग सकती है और वो विश्व कप का टिकट कटा सकते हैं. संजू एशिया कप में भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए हैं.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (बैकअप विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर.