भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की क्रिकेट टीमें एशिया कप में शनिवार (2 सितंबर) को श्रीलंका में आमने सामने होंगी. यह बहुप्रतिक्षित मुकाबला पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. इस महामुकाबले में भारत की ओर से 20 वर्षीय लेफ्ट हैंड बैटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) को खिलाने की मांग उठ रही है. संजय मांजरेकर भी तिलक को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतारने के पक्ष में हैं. आखिर क्यों इस खिलाड़ी को पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में उतारने की बात हो रही है, इन 5 प्वॉइंट्स में समझिए.
तिलक वर्मा ने हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. इस युवा लेफ्ट हैंडर बैटर ने कैरेबियाई दौरे जिस तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी, उससे दिग्गज भी प्रभावित दिखे. तिलक को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शामिल करने की बात इसलिए हो रही है क्योंकि भारत के पास टॉप ऑर्डर में कोई लेफ्ट हैंडर बैटर नहीं है
तिलक वर्मा लेफ्ट हैंडर बैटर के साथ साथ एक पार्टटाइम गेंदबाज भी हैं. जो टीम की जरूरत के हिसाब से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में तिलक का शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने लिस्ट के 25 मैचों में 56.18 की औसत से अभी तक 1236 रन बनाए हैं जिनमें 5 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 101.64 रही है.
तिलक वर्मा की तुलना दिग्गज युवराज सिंह से की जा रही है. उनके पास सभी तरह के क्रिकेटिंग शॉट हैं. तिलक को पेसर्स के खिलाफ पुल शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं होती. वह शॉर्ट गेंद का भी डटकर सामना करते हैं. तिलक वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ गेंदबाज की गेंदों पर एक ओवर में 24 रन बनाए थे
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले तिलक स्विच हिट शॉट खेलने में भी नहीं हिचकिचाते. कुल मिलाकर यूं कहें कि वह एक कंपलीट पैकेज हैं. उनकी फील्डिंग भी दमदार है. वह फील्डिंग करते समय ग्राउंड पर डाइव लगाने में भी नहीं हिचकिचाते
भारत का यह टैलेंटेड खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में धूम मचा चुका है. वह साल 2019 में अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतरकर 110 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. उस टीम में नसीम शाह जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की टीम में शामिल था
भारत क पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए. मांजरेकर का मानना है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की पहली पसंद के 7 खिलाड़ियों में से 6 दाएं हाथ के बैटर हैं. जो एक बड़ी समस्या है.
संजय मांजरेकर तिलक वर्मा को मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए देखना देखना चाहते हैं. उनका कहना है कि श्रेयस अय्यर की जगह तिलक वर्मा को चौथे नंबर पर खिलाना चाहिए. श्रेयस चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. चोट उसे उबरने के बाद श्रेयस ने कोई ऑफिशियल प्रैक्टिस मैच नहीं खेला है. हालांकि इस दौरान उन्होंन एनसीए की ओर से आयोजित कई मुकाबलों में हिस्सा लिया.
वनडे में भारतीय टीम की नजर पाकिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने पर है. भारत ने पाकिस्तान को 2018 के एशिया कप में दो बार हराया जबकि 2019 के वर्ल्ड कप में 89 रन से हराकर उसने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी की