iQoo Z7 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन भी अब iQoo Z7 और iQoo Z7s के साथ Z7 लाइनअप का हिस्सा बन गया है. इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर और 64MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं डिटेल.
iQoo Z7 Pro 5G की कीमत फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लू और ग्रेफाइट मैट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
इस फोन के साथ ग्राहकों को 2,000 रुपये तक एडिशनल बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसे फोन की प्रभावी कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 22,999 रुपये हो जाएगी. इस फोन की बिक्री 5 सितंबर से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से होगी
iQoo Z7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
इस फोन में Mali-G610 MC4 GPU और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड FuntouchOS 13 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 4,600mAh की है और यहां 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है