WhatsApp: जल्द बदलने वाला है ऐप का रंग-रूप, एंड्रॉयड वाले तो पहली बार में पहचान भी नहीं पाएंगे

WhatsApp: जल्द बदलने वाला है ऐप का रंग-रूप, एंड्रॉयड वाले तो पहली बार में पहचान भी नहीं पाएंगे

वॉट्सऐप हमारी दिनचर्या का अहम अंग बन चुका है. मेटा अपनी इस ऐप में यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश करती रहती है. इस बार पता चला है कि इसका रंग-रूप पूरी तरह बदलने वाला है. यूजर्स के लिए यह और अधिक सुविधाजनक होने वाला है.

वॉट्सऐप का लुक बदलने वाला है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को जैसे-जैसे वॉट्सऐप का 2.23.13.16 वर्जन मिलेगा, वे बदलाव महूसस करेंगे

नए यूजर इंटरफेस (UI) में मैटिरियल डिजाइन 3 UI एलीमेंट्स दिए गए हैं. ऐप के ऊपर दिखने वाली हरे रंग की पट्टी को गायब कर दिया गया है.

हरे रंग की पट्टी को सफेद रंग दे दिया गया है, जबकि प्रोफाइल पिक को वॉट्सऐप लोगो की तरह दिखाने की कोशिश की गई है. हरे रंग को हट्टी से हटाकर अलग-अलग जगहों पर यूज किया गया है.

इन बदलावों को जो लोग देख पा रहे हैं, पहली बार में तो उन्हें यह शक हो रहा है कि ये वॉट्सऐप ही है या कोई और ऐप

नए वॉट्सऐप का नेविगेशन बार अभी भी नीचे की तरफ ही दिया गया है. इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए. यह अभी साफ नहीं है कि आप टैब्स के बीच स्विच कर सकते हैं या नहीं

ऐप में टॉप पर एक चैट फिल्टर होगा, जो वॉट्सऐप में बातचीत की लिस्ट को मैनेज करने में सुविधा प्रदान करेगा. इसके जरिये आप अपठित (Unread), पर्सनल (Personal), या बिजनेस मैसेजेस को आसानी से देख सकते हैं. 

बता दें कि वॉट्सऐप जल्द ही मल्टी अकाउंट सपोर्ट भी देने वाला है, जिसके बाद ये सारे विकल्प और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे.

पता चला है कि नया डिजाइन लगभग तैयार है. हालांकि ये आधिकारिक जानकारी नहीं है, इसलिए संभव है कि अंतिम समय पर कुछ बदलाव हो जाएं और जैसा आपको यहां बताया गया है, वैसा न होकर कुछ और हो.

Leave a Reply

Required fields are marked *