कानपुर के यूपी ट्रांसपोर्ट भवन में युवक की हत्या, ट्रांसपोर्ट भवन के चौकीदारों पर हत्या का आरोप

कानपुर के यूपी ट्रांसपोर्ट भवन में युवक की हत्या, ट्रांसपोर्ट भवन के चौकीदारों पर हत्या का आरोप

बाबूपुरवा थाने के सामने ट्रांसपोर्ट भवन परिसर में शुक्रवार सुबह युवक का रक्तरंजिश अर्धनग्न शव मिला। मामले की जानकारी मिलते ही बाबूपुरवा थाने की पुलिस, एसीपी और एडीसीपी मौके पर जांच करने पहुंची। मृतक की शिनाख्त मुंशीपुरवा निवासी पेंटर संतोष के रूप में हुई है। परिवार के लोगों ने यूपी ट्रांसपोर्ट भवन के चौकीदारों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। मृतक और आरोपी सभी दोस्त हैं।

थाना व चौकी से चंद कदम की दूरी पर ट्रांसपोर्ट भवन में हुआ हत्याकांड

मुंशीपुरवा में रहने वाले पेंटिंग का काम करने वाले संतोष कुमार ऊर्फ कलाकार (40) के परिवार में पत्नी अंजली, बेटी गुनगुन, सानवी और बेटा लकी है। नशेबाजी के चलते पत्नी व बच्चे संतोष से करीब चार साल से अलग रह रहे थे। परिवार से अलग होने के बाद वह यूपी ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के भवन परिसर में चौकीदार अशोक और भाटे के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह ट्रांसपोर्ट भवन परिसर में बने गार्डन की बाउंड्री किनारे अर्धनग्न हालत में शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही बाबूपुरवा थाने की पुलिस, एसीपी संतोष सिंह और एडीसीपी अंकिता शर्मा मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।

एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त की है। परिजनों ने चौकीदारों पर हत्या का संदेह जताते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

शव खींचकर गार्डन तक ले जाया गया

मौके पर जांच करने पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शव को खींचकर गार्डन में लाया गया है। जांच के दौरान खींचने के निशान जमीन पर और शरीर दोनों पर मिले हैं। देखने में लग रहा है कि खींचकर लाने के दौरान ही कपड़े उतर गए हैं। किसी नजदीकी ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

नशेबाजी के चलते घर बेचा और परिवार भी छोड़ा

मृतक की पत्नी अंजली और बहन राधा ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। पत्नी ने बताया कि संतोष अपनी नशेबाजी के चलते अपना मकान भी बेच चुका था। उसकी हरकतों से आजिज होकर पत्नी और बच्चे अलग रहते थे।

Leave a Reply

Required fields are marked *