वाराणसी में एक सीमेंट की गोदाम में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक हारून अली (30) की मौत हो गई। रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित सीमेंट गोदाम के बाहर यह घटना हुई है। ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। हारून अली रात में गोदाम के बाहर ही सोया था। तड़के सुबह एक अज्ञात ट्रक गोदाम में घुस गया और हारून को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हारून अपने ससुराल में रहकर मजदूरी का काम करता था। चंदौली के सेमरा साहबगंज का रहने वाला है।
ट्रक से कुलचने के बाद ससुराल के लोगों ने वहां हंगामा कर दिया। पास के शहावाबाद गांव से मुस्लिम बस्ती से सैकड़ों लोग घटनास्थल पहुंचकर शोर करने लगे। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही मौके पर पकड़े गए ट्रक ड्राइवर को लोगों ने खूब जमकर मारा-पीटा।
पुलिस ने ड्राइवर को छुड़ाया
सूचना पर पहुंचे रोहनिया इंस्पेक्टर ने भीड़ को हटाकर ड्राइवर को लोगों के कब्जे से मुक्त कराया। इसके बाद उसे थाने भेज दिया। वहीं हारून के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक हारून अली रोहनिया के शहवाबाद स्थित अपने ससुराल गए थे। अपने ससुर आजाद के यहां रहकर मजदूरी का काम करता था। हारून की पत्नी सलवरी, दो लड़कियां और तीन लड़के हैं। वह पति के साथ मायके में ही रहती थी।