KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से इंडिया ऑर्थोस्कोपी सोसाइटी 20वीं नेशनल कांफ्रेंस के आगाज होगा। 3 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में एक हजार से ज्यादा डेलिगेट्स शामिल हो रहे।
अहम बात यह हैं कि इस दौरान 30 लाइव सर्जरी के अलावा 250 से ज्यादा लेक्चर सेशन का भी आयोजन किया जाएगा।
शाम 6 बजे कुलपति करेंगी औपचारिक शुभारंभ
KGMU के अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन में इसका आयोजन किया जा रहा हैं। इंडियन ऑर्थोस्कोपी सोसाइटी के बैनर तले होने वाले इस आयोजन में दूरबीन ऑपेरशन के से जोड़ो के दर्द को निजात दिलाने के गुर सीखेंगे।
मैरी कॉम भी होंगी शामिल
इवेंट के दूसरे दिन शनिवार को मैरी कॉम भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक स्टार खिलाड़ी मैरी कॉम 1145 से मोटिवेशनल टॉक देंगी।
ये 4 विभाग आयोजन में जुटे
कांफ्रेंस की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि अब तक ज्यादातर अवसरों पर यह कांफ्रेंस मेट्रोज में होती रही थी। पिछली बार इसे इंदौर में आयोजित किया गया था। पर पहली बार इसे लखनऊ में किया जा रहा हैं। बैंगलोर और लखनऊ में आयोजन को होस्ट कराने को लेकर टक्कर थी, पर बाजी लखनऊ ने मारी। कांफ्रेंस के सफल आयोजन के साथ इस निर्णय को सही साबित करना हैं। चिकित्सा विश्वविद्यालय केऑर्थोस्कोपी के अलावा स्पोर्ट्स मेडिसिन, एनेस्थीसिया और एनाटोमी समेत कुल 4 विभाग, इसमें अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
इन देश के एक्सपर्ट्स होंगे शामिल
अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,जापान,इटली, और इजिप्ट के करीब 16 एक्सपर्ट्स इस आयोजन में शामिल होंगे।इस दौरान 150 से ज्यादा कैडेवर पर भी काम होगा।कैडवेरिक वर्कशॉप के अलावा 30 लाइव सर्जरी भी परफॉर्म की जाएगी।
इन पर रहेगा जोर -
इस वर्कशॉप के दौरान पार्शियल नी रिप्लेसमेंट यानी दूरबीन से घुटनों के बदलाव की विधि पर काम होगा।कंधे, कूल्हे, रिब्स, एल्बो और एंकल जॉइंट्स की परेशानी को दूरबीन विधि से दूर करने के टिप्स देंगे।