New Delhi: अगले 18 दिन क्रिकेट फैंस की मौज, 10 टीमों के बीच कड़ी टक्कर, होंगे 29 मकाबले

New Delhi: अगले 18 दिन क्रिकेट फैंस की मौज, 10 टीमों के बीच कड़ी टक्कर, होंगे 29 मकाबले

नई दिल्ली: एशिया कप का आगाज आज 30 अगस्त से होने वाला है. बता दें कि आज से सिर्फ एशिया कप (Asia Cup) ही नहीं बल्कि 4 बड़ी टीमों के बीच सीरीज की भी शुरुआत हो रही है. इनमें इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (England Vs Newzealand) के बीच टी20 सीरीज, वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (Australia vs SouthAfrica) के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 3 टी20 मैच और 5 वनडे मैच खेले जाने हैं. 

वही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कुल 4 टी20 मैच और 4 वनडे मैच खेले जाने हैं. आज 30 अगस्त से इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. वनडे सीरीज की शुरुआत 8 सितंबर से होगी. इस हिसाब से देखा जाए तो इन 4 टीमों के बीच कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को मिलाकर कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे.

इसके अनुसार अगले 18 दिन फैंस को कुल 29 मुकाबले देखने को मिलेंगे. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम फाइनल तक पहुंचती है. भारत को फिलहाल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल से भिड़ना है. इस तरह टीम इंडिया के दो मुकाबले होने तय हैं. ये दो मुकाबले ही एशिया कप में टीम इंडिया का भविष्य तय करेंगे कि वह सुपर 4 में पहुंचते या फिर नहीं. पिछले साल 2022 में भारतीय टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी.

कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले?

एशिया कप में आज पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरु होगा. वही, ऑस्ट्रे्लिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज रात 9:30 बजे से खेली जाएगी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भी आज पहला टी20 मैच खेला जाना है. यह रात 10:30 बजे से इंग्लैंड में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *