Asia Cup: बीसीसीआई ने बताया है कि केएल राहुल भारत के लिए एशिया कप के पहले दो मुकाबले नहीं खेलेंगे. इसके बाद ईशान किशन का खेलना तय समझा जा रहा है. क्योंकि केएल राहुल के अलावा विकेटकीपर का विकल्प ईशान हैं. संजू सैमसन बैकअप खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल हैं.
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही. भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी. इस महामुकाबले से पहले बड़ी खबर आई कि धाकड़ बैटर केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैच से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह ईशान किशन ले सकते हैं
केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है. केएल राहुल के बाहर होने से युवा खिलाड़ी ईशान किशन का खेलना लगभग तय हो गया है
क्योंकि राहुल को बाहर करने के बाद विकेटकीपर के तौर पर वही एक विकल्प हैं. संजू सैमसन भी हैं लेकिन वह बैक-अप खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल किए गए है. इस हिसाब से किशन का खेलना पक्का है.
टीम मैनेजमेंट ने भी कुछ ऐसा ही संकेत दे दिया क्योंकि युवा खिलाड़ी ईशान किशन उपकप्तान हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के साथ लंबे समय तक बेंगलुरु में प्रैक्टिस करते दिखे. इसकी जानकारी खुद स्टार स्पोर्ट्स ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दी.
ईशान किशन का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 17 वनडे में अब तक 694 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46 का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 107.89 का रहा है
पिछले साल ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार डबल सेंचुरी भी ठोकी थी. उन्होंने 126 गेंदो में अपना दोहरा शतक पूरा किया था. इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह काफी चर्चा में आए थे
बता दें कि ईशान किशन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी भी उन्होंने ओपनिंग करते हुए ही लगाई थी. ऐसे में रोहित शर्मा के पास यह विकल्प होगा कि वह नीचे बैटिंग कर सके. ईशान और शुभमन ओपनिंग करते दिख सकते हैं
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा