नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की शुरुआत आज 30 अगस्त से हो रही है. पाकिस्तान की टीम पहला मैच नेपाल से खेलने के लिए तैयार है. 2 दिन बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस शानदार टूर्नामेंट में हिस्सा लेते दिखाई देंगे. उससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना अलग ही लुक बनाया है. दरअसल, मोहम्मद शमी ने अब हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है. करीब 2 साल बाद ऋषभ पंत को उन्होंने एक बार फिर करारा जवाब दिया है.
दरअसल, 2 साल पहले ऋषभ पंत ने उनके जन्मदिन पर हेयर लॉस की प्रोब्लम बताकर शमी को काफी ट्रोल कर दिया था. शायद मोहम्मद शमी को यह बात बुरी लगी हो और उन्होंने अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवा ही लिया. ऋषभ पंत ने शमी के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए लिखा था, “बाल और उम्र तेजी से निकल रहे हैं, हैप्पी बर्थडे मोहम्मद शमी.” हालांकि, शमी भी चुप रहने वालों में से नहीं थे. उन्होंने ऋषभ पंत को इसका जवाब देते हुए लिखा,”अपना टाइम आएगा बेटा. बाल और उम्र को कोई नहीं रोक सकता. लेकिन मोटापे का ट्रीटमेंट आज भी हो जाता है.”
मोहम्मद शमी ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का बाद एक यूट्यूब चैनल यूजीनिक्स पर बात करते हुए कहा, ” अब मुझे काफी अच्छा लग रहा है. खासकर मुझे जो ट्रीटमेंट मिली है, स्टाफ का जो व्यवहार रहा है. वह काफी अच्छा रहा. वो लोग काफी सपोर्टिव थे. अब देखता हूं कि आगे क्या होता है.”
एशिया कप मेें बिखेरेंगे जलवा
मोहम्मद शमी एशिया कप 2022 में खेलते नजर आएंगे. आखिरी वनडे मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मार्च को खेला था. वनडे मैचों में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 90 वनडे मैचों में अब तक 162 विकेट लिए हैं. उनका औसत करीब 27 के आस पास का रहा है. 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने एक बार किया है.