New Delhi: पाकिस्तान के सुपर-4 रोहित-विराट से फिसड्डी, एक करेगा डेब्यू, क्या 12 मैच वाले टीम इंडिया को हरा पाएंगे?

New Delhi: पाकिस्तान के सुपर-4 रोहित-विराट से फिसड्डी, एक करेगा डेब्यू, क्या 12 मैच वाले टीम इंडिया को हरा पाएंगे?

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज वैसे तो बुधवार से हो जाएगा लेकिन पूरी दुनिया की नजर दो सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर रहेगी. दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 4 साल बाद टक्कर होगी. पिछली बार 2019 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं. तब भारत ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान को हरा दिया था. इस बार पाकिस्तान भले ही अपनी जीत का दावा कर रहा है और अपनी बल्लेबाजी को मजबूत बता रहा. लेकिन उसके टॉप-4 के पास भारत के खिलाफ केवल 12 वनडे खेलने का अनुभव है. ऐसे में पाकिस्तान के दावे में कितना दम है. इसे समझा जा सकता है.

एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान ने 3 वनडे की सीरीज में अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप किया था और वनडे की नंबर-1 टीम की हैसियत से इस टूर्नामेंट में उतरेगी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को बेस्ट बता रहे हैं. वो दम भर रहे हैं इस बार एशिया कप उनकी टीम ही जीतेगी. पाकिस्तान का पहला मैच भारत से ही है. दोनों टीमों की टक्कर 2 सितंबर को कैंडी में होनी है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 7 भारत ने तो 5 पाकिस्तान ने जीते हैं. भारत पिछले 5 में से चार मैच जीता है. यानी पलड़ा भारत का ही भारी 

पाकिस्तान अपने जिन सुपर-4 यानी टॉप-4 बल्लेबाजों के दम पर भारत को हराने का दावा कर रहा है. उनके पास भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेलने का अनुभव ही नहीं है. बाबर आजम, फखर जमां, इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ कुल मिलाकर 12 वनडे ही खेले हैं. ऐसे में पाकिस्तान के लिए भारत को हराना आसान नहीं है.

मोहम्मद रिजवान ने 2 सितंबर को एशिया कप में पहली बार भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. यानी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास भारत के खिलाफ खेलने का बहुत अनुभव नहीं है. ऐसे में उसकी जीत का दावा आंकड़ों के आधार पर तो कमजोर ही लग रहा है

पाकिस्तान के कप्तान की गिनती आज भले ही रन मशीन के रूप में होती है लेकिन भारत के खिलाफ वनडे में उनका रिकॉर्ड बहुत खास नहीं है. बाबर ने भारत के खिलाफ 5 वनडे मैच में 158 रन बनाए हैं. वो भारत के खिलाफ शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं जमा पाए हैं. वनडे में भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 48 रन है.

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के मिस्टर डिपेंडिबल हैं लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने एक भी वनडे खेला ही नहीं है. रही बात पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक की. दूसरी टीमों के खिलाफ भले ही उनका बल्ला रन उगलता हो. लेकिन भारत के खिलाफ इमाम ने महज 6 की औसत से 3 वनडे में 19 रन बनाए हैं

पाकिस्तान के टॉप-4 में सिर्फ फखर जमां ऐसे बल्लेबाज हैं, जो भारत के खिलाफ वनडे में शतक लगा पाए हैं. उन्होंने 4 मैच में एक शतक की मदद से 407 रन बनाए हैं. यानी अनुभव के पैमाने पर पाकिस्तान का टॉप-4 उतना मजबूत नहीं दिखता

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के टॉप-4 की तुलना भारत के शीर्ष 4 बल्लेबाजों से करें तो भारतीय बैटर्स के पास पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का ज्यादा अनुभव है. अकेले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही पाकिस्तान के खिलाफ कुल मिलाकर 29 वनडे खेले हैं, जो पाकिस्तान के टॉप-4 से दोगुने से अधिक हैं.

पाकिस्तान के टॉप-4 बल्लेबाजों ने मिलकर भारत के खिलाफ 1 शतक लगाया है जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुल 4 शतक ठोके हैं. रोहित का तो बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन उगलता है. उन्होंने 16 वनडे में 51 की औसत से 720 रन ठोके हैं. 

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दोनों वनडे में शतक ठोके हैं. उन्होंने 2019 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी. वहीं, विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे में 48 की औसत से 536 रन बनाए हैं. कोहली ने भी 2 शतक जमाए हैं. यानी रोहित-विराट ही अकेले पाकिस्तान पर भारी पड़ सकते हैं

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अबतक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे नहीं खेला है. ये दोनों 2 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक तरह से वनडे डेब्यू करेंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *