Xiaomi TV in India: शाओमी ने हाल ही में अपने स्मार्ट टीवी रेंज को बढ़ाते हुए Xiaomi Smart TV X सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ में चार मॉडल मौजूद हैं, जिसका साइज़ 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच है. सीरीज़ के 43-इंच मॉडल की कीमत 28,999 रुपये, 50-इंच वाले मॉडल की कीमत 34,999 रुपये, 55-इंच वाले मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 65-इंच वाले मॉडल की कीमत 61,999 रुपये रखी गई है.
अब सवाल ये बनता है कि शाओमी ने अपने टीवी में ऐसा क्या खास दे दिया है, जिसकी वजह से इसकी कीमत 62 हज़ार रुपये रख दी गई है.
इस 65-इंच वाले टीवी की बात करें तो इसका अल्ट्रा-एचडी (3840×2160-पिक्सल) स्क्रीन वेरिएंट कई स्टैंड-आउट फीचर्स के साथ आता है. इस टीवी में दमदार डॉल्बी विजन HDR सपोर्ट और 30W का स्पीकर दिया गया हैं. ये स्मार्ट टीवी Android TV 11 पर काम करता है.
TV में 8GB स्टोरेज
टीवी में 2GB RAM और 8GB की स्टोरेज दी गई है. स्मार्ट टीवी की बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें G52 MP1 GPU के साथ क्वाड-कोर (A55) प्रोसेसर भी शामिल किया गया है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस टीवी में 3x HDMI 2.1, 2x यूएसबी, ईथरनेट, एवी और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता हैं. इसके अलावा वायरलेस ऑप्शन के तौर पर इस टीवी में ब्लूटूथ 5.0 और डुअल बैंड वाई-फाई भी दिया जा रहा है. शाओमी के ये टीवी AV1, H.265, H.264, H.263, VP8/VP9/VC1 और MPEG1/2/4 वीडियो फोर्मट्स को सपोर्ट करते हैं.
Xiaomi ने अपने इन टीवी के अंदर एक नई सर्विस प्रदान की है, जिसका नाम ‘पैचवॉल प्लस’ है. इसके जरिए यूजर्स 200 से ज्यादा फ्री-टू-एयर लाइव चैनल देख सकते हैं.
काफी हल्के वज़न का है टीवी
टीवी का रिमोट काफी हल्के वज़न का है और इसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ Hotstar और यूट्यूब के लिए अलग से बटन दिए गए हैं, जो टीवी पर कंटेंट को एक्सेस करने के लिए आसानी कर देता है. इसके अलावा रिमोट में Android TV, Google Assistant और वॉल्यूम बटन भी मौजूद है. शाओमी स्मार्ट टीवी X सीरीज को काफी खूबसूरत प्रीमियम बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है.
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि शाओमी ने अपने इस 65 इंच वाले टीवी के लिए 62,000 रुपये की कीमत सही तय की है, क्योंकि दूसरे ब्रांड के इतने साइज़ के टीवी 70,000 रुपये से 80,000 रुपये की की रेंज में आते हैं. इसके अलावा इसका साउंड भी काफी दमदार है.