नई दिल्ली: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में अब 38 दिन ही बचे हैं. अबतक 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते चीफ सेलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि विश्व कप की टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी नजर आएंगे, जो एशिया कप में उतरने वाले हैं. हालांकि, 5 सितंबर तक विश्व कप के लिए शुरुआती स्क्वॉड का ऐलान करना है. इससे पहले भारत को एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान से मैच खेलना है. ऐसे में इस मैच के बाद भारत के विश्व कप के शुरुआती स्क्वॉड की घोषणा हो सकती है और 28 सितंबर तक सभी टीमों को अपने फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को सौंपनी है.
यानी अगले 4 दिन तीन खिलाड़ियों के लिए अहम होंगे. इसमें केएल राहुल का नाम सबसे पहले आता है. केएल राहुल की फिटनेस अभी भी सवालों के घेरे में है. एशिया कप की टीम की घोषणा करते वक्त चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने साफ कहा था कि राहुल को मामूली चोट है और वो 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें विश्व कप के शुरुआती स्क्वॉड में जगह मिलती है या नहीं.
राहुल 6 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे. उन्होंने पिछला वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में हुई घरेलू सीरीज में खेला था. इसके बाद से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. एशिया कप में उनके पास अपनी फिटनेस साबित करने का अच्छा मौका था. लेकिन, वो पहले मैच में नहीं खेल रहे.
वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में ऑफ स्पिनर होगा या नहीं?
आर अश्विन को एशिया कप के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इसका मतलब ये कतई नहीं कि वो विश्व कप के प्रारंभिक स्क्वॉड में जगह नहीं बना सकते. इस बार भारत में विश्व कप होने जा रहा और अधिकतर टीमों के टॉप-6 में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है. ऐसे में ऑफ स्पिनर काम आ सकते हैं. सिर्फ अश्विन ही नहीं, वॉशिंगटन सुंदर को भी नहीं चुना गया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया विश्व कप के स्क्वॉड में किसी ऑफ स्पिनर को रखती भी है या नहीं.
चहल को चांस मिलेगा या नहीं?
एशिया कप के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तब उसमें युजवेंद्र चहल का नाम नहीं होने पर काफी हंगामा मचा था. कई एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने खुद कहा था कि अभी चहल के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. अब चहल तो एशिया कप में खेलेंगे नहीं. ऐसे में उन्हें विश्व कप के शुरुआती स्क्वॉड में कैसे जगह मिलती है या भी देखना दिलचस्प होगा.