सबकी छुट्टी कर देगा Realme का ये फोन, 9 मिनट में होता है फुल चार्ज, 24GB रैम

सबकी छुट्टी कर देगा Realme का ये फोन, 9 मिनट में होता है फुल चार्ज, 24GB रैम

Realme GT 5 को सोमवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी की GT सीरीज का लेटस्ट स्मार्टफोन है. इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स काफी दमदार हैं. इसमें टॉप ऑफ द लाइन प्रोसेसर के अलावा 24GB तक रैम और सुपरफास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में बाकी डिटेल.

Realme GT 5 के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,412 रुपये) और 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले टॉप 24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,606 रुपये) रखी गई है. फोन की बिक्री 4 सितंबर से शुरू होगी

Realme GT 5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4 पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच फुल-HD+ (1,240x2,772 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है

इस फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है.

फोन के रियर में नोटिफिकेशन्स के लिए LED मॉड्यूल भी दिया गया है. साथ ही इसमें IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है. ऐसे में यूजर्स इसे बतौर रिमोट भी इस्तेमाल कर सकते हैं

बैटरी की बात करें तो इसमें दो बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं. ग्राहकों यहां 5,240mAh की बैटरी के साथ 150W चार्जिंग सपोर्ट और 240W चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलेगी. 240W वाला वेरिएंट में 4 मिनट में 50 प्रतिशत और 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है

Leave a Reply

Required fields are marked *