Jaipur: मंत्री मेघवाल बोले- कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड में मोबाइल जिम्मेदार, ​​​​​​​खाचरियावास बोले- कोचिंग वालों का इलाज करेंगे, सीएम से नहीं मान रहे तो कानून के डंडे से मानेंगे

Jaipur: मंत्री मेघवाल बोले- कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड में मोबाइल जिम्मेदार, ​​​​​​​खाचरियावास बोले- कोचिंग वालों का इलाज करेंगे, सीएम से नहीं मान रहे तो कानून के डंडे से मानेंगे

कोचिंग स्टूडेंट्स की बढ़ते सुसाइड की घटनाओं पर गहलोत सरकार के मंत्रियों ने अब कोचिंग संस्थानों पर ​सख्ती करने की मांग उठाई है। आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने स्टूडेंट्स सुसाइड के पीछे मोबाइल को कारण ​बताया है। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और जलदाय मंत्री महेश जोशी ने भी कोचिंग की मनमानी पर रोक लगाने की मांग करते हुए नाराजगी जाहिर की है। खाचरियावास ने कहा- कोचिंग वालों का इलाज करेंगे, सीएम से समझाने से नहीं मान रहे तो कानून के डंडे से मानेंगे।

आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्याओं को गलत बताते हुए नाराजगी जाहिर की है। मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा- बच्चों में मोबाइल की लत पड़ गई है। दिन-रात बच्चे मोबाइल में लगे रहते हैं। इससे उनमें डिप्रेशन बढ़ता है। पहले बच्चे परिवार में बैठते थे। बड़ों की सलाह लेते थे और थोड़ा आध्यात्म की तरफ भी थे लेकिन अब माहौल बदल गया है। सभी से अपील है कि वह अच्छी संगत में बैठे। मेघवाल कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडियो से बातचीत कर रहे थे।

मेघवाल ने कहा- रात दिन मोबाइल देखने से नौजवानों में डिप्रेशन बढ रहा है। पहले परिवार कि बीच बैठता था तो आगे का रास्ता भी बताता था। थोड़ा आध्यात्मिक भी था। आजकल लोग बच्चे डिप्रेशन में आ रहे हे। गंदे लोगों की संगत छोड़ दें, ज्यादातर गंदी संगत में बैठने का असर दिख रहा है।

खाचरियावास ने कहा-कोचिंग वाले पैसे के दम पर बच्चों को तंग नहीं कर सकते

खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कोचिंग संस्थानों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए तल्ख कमेंट किए हैं। खाचरियावास ने कहा- कोचिंग संचालक बहुत पैसे वाले हैं। ये पैसे के दम पर राजस्थान के बच्चों को तंग नहीं कर सकते। कोचिंग वाले सावधान हो जाएं। अगर यही हाल रहा तो एक दिन कोचिंग खाली हो जाएंगे। पेरेन्ट्स भी समझें कि आपका बच्चा पढ़ाई में होशियार है। इसीलिए तो आगे बढ़ रहा है। इसमें कोचिंग वालों का क्या योगदान है? कोचिंग वाले बच्चों को परेशान कर रहे हैं। कोचिंग वाले को एग्जाम लेने का राइट नहीं है। कोचिंग वाले हर दूसरे तीसरे दिन एग्जाम लेने लगे हैं। क्लास में बच्चों से बदतमीजी करते हैं। क्लास में बच्चे को डिमोरलाइज करते हैं। बच्चा बहुत कोमल होता है। जान है तो जहान हैं आप बच्चों को क्यों परेशान कर रहे हो?

कलेक्टर एसपी ने एक्शन नहीं लिया तो जनता लेगी

खाचरियावास ने कहा- हम जब पढ़ रहे थे तब कोचिंग नहीं थे। तब क्या बच्चे डॉक्टर इंजीनियर नहीं बन रहे थे क्या? आज से अच्छे नंबर लाते थे। आज कोचिंग का माफिया खडा हो गया। इस माफिया के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने एसपी कलेक्टर को कुछ मैसेज भेजा था। एसपी कलेक्टर नाजायज कोचिंग के खिलाफ कार्रवाई करें। यदि एसपी कलेक्टर एक्शन नहीं लेंगे तो जनता एक्शन लेगी। अफसर कोचिंग के प्रभाव में आने की जगह जो सीएम ने निर्देश दिए उनका पालन करें। अरे, ज्यादा पैसा लेकर मरोगे क्या? भगवान छोड़गा नहीं। करोड़ों की कमाई का हिसाब नहीं है। गैर कानूनी बनाना है। इन कोचिंग वालों का इलाज करेंगे। जब सीएम के समझाने से नहीं मान रहे हैं तो कानून के डंडे से मानेंगे।

महेश जोशी बोले- नई नीति आने तक कोचिंग को बंद कर दीजिए

पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने कहा- बच्चों की मौत का मामला दुखद है। ल ही में इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोचिंग संस्थानों और अभिभावकों के साथ बैठक पर की थी। जब तक कोई नई नीति नहीं बन जाती है तब तक कोचिंग संस्थानों को बंद कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *