अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर एक बार फिर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव रामचरित मानस की पैरवी करने वालों को सजा रामचरित मानस और हिंदू धर्म का अपमान करने वाले को प्रमोशन देते हैं। उन्होंने यहां तक कहाकि अखिलेश यादव घोषणा करें कि चुनाव जीतते ही काशी मथुरा में मंदिर बनवाएंगे तो आज ही सपा का झंडा उठाने को तैयार हैं।
महंत राजू दास सोमवार को अलीगढ़ जाते समय आगरा में एक कार्यकर्ता के घर पर कुछ देर के लिए रुके थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने अखिलेश यादव पर कहाकि मैंने उनसे कुछ सवाल पूछे थे। मैं सनातन और मानवता को गाली देने के खिलाफ विषय उठाता हूं। स्वामी प्रसाद बयान ने फिर से हिंदू धर्म को धोखा बताया है। वो रोज आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। मेरे ऊपर तो अखिलेश यादव ने सवाल उठा दिए, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं। उन्हें बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाते हो।
एक तरफ तो वो कहते हैं कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ जो रामचरित मानस के लिए आवाज उठाए उसे पार्टी से बाहर कर देते हैं। गाली देने वाले का प्रमोशन कर देते हैं। यही तो मैंने सवाल पूछे थे। उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव आज बयान दें कि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आते ही वो ज्ञानवापी और काशी में विदेशी आक्रांताओं द्वारा तोडे़ गए 14 मंदिर व मथुरा जन्मभूमि का निर्माण कराएंगे। अगर उनमें दम है तो बयान दें, मैं आज ही सपा का झंडा उठा लूंगा।
उन्होंने कहाकि भाजपा की टिकट वाले बयान पर कहाकि मैंने देश का ज्वलंतशील विषय उठाया था। मानवता और हिंदू धर्म को गाली देने वालों के खिलाफ आवाज उठाता हूं, इसमें चुनाव और टिकट मांगने की कोई बात ही नहीं है। अगर राष्ट्र और सनातन संस्कृति की बात करें तो इसमें विवादित क्या है। अगर साधु नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा। जो राम-कृष्ण, हिंदू और समाज का अन्न खाता है, वो तो बोलेगा। वो क्या करे चुप हो जाए, मौन साध ले। आप रामचरित मानस को फाडे़ और हम ताली बजाएं तो ये नहीं होगा।
देवकीनंद महाराज द्वारा जामा मस्जिद के नीचे श्रीकृष्ण के विग्रह दबे होने पर उन्होंने कहाकि विदेशी आक्रांताओं ने हमारे मंदिर तोड़ दिए थे। मूर्तियों को उठाकर उन्हें मस्जिद के नीचे दबा दिया। देवकीनंद महाराज सही हैं। मैंने डंके की चोट पर कहाकि अयोध्या तो झांकी है, मथुरा काशी बाकी है। काशी में तो काम चल रहा है। मैं अखिलेश यादव से फिर कहूंगा कि आप भगवान कृष्ण के वंशज है। आप भरोसा दिलाओ कि मथुरा में श्रीकृष्ण कारागार से बाहर आएंगे तो हम उनके साथ हैं।