बीजेपी और पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन को तैयार किया है. जातीय गणना कराने का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास है. सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. आइए जानते हैं 28 अगस्त की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.
दोस्तों गुडमॉर्निंग! सुबह-सुबह खुद को बड़ी खबरों से अपडेट रखने के लिए आप पढ़ रहें हैं. यहां आपको मिलेंगी देश-दुनिया, राजनीति, खेल का रोमांच, बॉलीवुड गॉसिप, बिजनेस और करियर की खबरें जो सोमवार की हेडलाइंस बनीं. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं इंडिया गठबंधन के बिखराव की. 2024 चुनाव के लिए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन को तैयार किया है. लेकिन इसकी एकजुटता पर अभी संशय बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अब तीसरे मोर्चे की संभावनाओं की बात उटने लगी है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है.
बिहार में जाति आधारित गणना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा गया है. सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया है. इसमें सरकार ने जनगणना अधिनियम-1948 का हवाला दिया और बताया किजातीय गणना कराने का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास है. सरकार ने कहा कि राज्य सरकारें जनगणना नहीं करा सकती है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. सपा नेता ने एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर करके लिखा कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि धोखा है.
1- इंडिया गठबंधन की टेंशन बढ़ी, अब आया तीसरे मोर्चे का फॉर्मूला
2024 चुनाव के लिए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन को तैयार किया है. लेकिन इसकी एकजुटता पर अभी संशय बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अब तीसरे मोर्चे की संभावनाओं की बात उटने लगी है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है. पढ़ें पूरी खबर
2- राज्यों को जनगणना कराने का अधिकार नहीं: केंद्र
बिहार में जाति आधारित गणना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा गया है. सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया है. इसमें सरकार ने जनगणना अधिनियम-1948 का हवाला दिया और बताया कि जातीय गणना कराने का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास है. सरकार ने कहा कि राज्य सरकारें जनगणना नहीं करा सकती है
3- हिंदू कोई धर्म नहीं…स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. सपा नेता ने एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर करके लिखा कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि धोखा है
आखिर क्यों बार-बार इस तरह के बयान देते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?
‘ये मूर्ख प्रसाद, इन्हें निकालो,’ मौर्य के विवादित बोल पर अंबुजानंद
4- चंद्रयान-3: रोवर की राह में रुकावट, देखें कैसे बदला रास्ता
चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर लैंडिंग होने के बाद हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है. इस बीच 27 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर प्रज्ञान रोवर के सामने चार मीटर व्यास वाला गड्ढा आ गया और उसने इस बाधा को भी पार कर लिया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को बताया कि रोवर को अपने स्थान से 3 मीटर आगे गड्ढा मिला, जिसके बाद उसको रास्ता बदलने का निर्देश दिया गया
मिशन आदित्य… अंतरिक्ष की वो ‘तीसरी आंख’, जो रखेगी सूरज पर नजर
5- कोविड वैक्सीन से बढ़े हार्ट अटैक के मामले?
कोविड के बाद हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के पीछे वैक्सीन को बड़ी वजह बताया गया. वहीं इन अफवाहों पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इसे खारिज कर दिया है. आईसीएमआर ने दावा किया है कि कोविड से हुई मौतों की वजह वैक्सीनेशन के चलते आया हार्ट अटैक नहीं है.
6- मायावती INDIA गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार!
2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की बात करने वाली बसपा प्रमुख मायावती का INDIA गठबंधन के लिए दिल पिघलने लगा है. विपक्षी दल भी बसपा को अपने साथ लेने की कवायद में हैं. सूत्रों की मानें तो विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल लोगों ने मायावती से संपर्क साधा है
7- मोदी सरकार ने 51 हजार युवाओं को दिया अपॉइंटमेंट लेटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 51 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिया. उन्होंने कहा कि रोजगार देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भारत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे.
8- पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई फोन पर बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस बातचीत में रूसी नेता ने नई दिल्ली में अगले महीने आयोजित होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने में अपनी असमर्थता से पीएम मोदी को अवगत कराया. राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीफोन कॉल के दौरान भारत के सफल चंद्रमा मिशन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी.
9- इस्लामाबाद की कोर्ट में गूंजा राहुल गांधी का नाम
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशाखाना केस में सजा को निलंबित करने की इमरान खान की अपील पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का नाम गूंजा
10- ऋषभ पंत की टीम इंडिया में एंट्री, बुमराह भी पहुंचे बेंगलुरू
भारतीय क्रिकेट टीम का इस समय बेंगलुरू के अलुर में प्रैक्टिस कैम्प चल रहा है. यहां टीम इंडिया एशिया कप की तैयारी कर रही है. सोमवार को कैम्प के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा कैम्प में टीम के खिलाड़ियों के साथ जुड़े. वहीं चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत भी कैंप में शामिल हुए.
11- अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय
साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा इस समय दुनियाभर में दिख रहा है. फिल्म को हर तरफ सराहा गया और 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में भी इस फिल्म को सम्मानित किया गया. फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. हाल ही में हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने अल्लू अर्जुन के घर शिरकत की और उनसे मुलाकात की