शाहिद अफरीदी सुपर ओवर में फेल, IPL स्टार 39 साल के खिलाड़ी ने 6 गेंद पर झटके 4 विकेट, लेकिन...

शाहिद अफरीदी सुपर ओवर में फेल, IPL स्टार 39 साल के खिलाड़ी ने 6 गेंद पर झटके 4 विकेट, लेकिन...

नई दिल्ली: शाहिद अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी भी दुनियाभर की लीग में खेल रहे हैं. वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अमेरिका में आयोजित टी10 लीग के फाइनल में वे कमाल नहीं कर सके. इस कारण उनकी टीम को सुपर ओवर में हार मिली. यूएस मास्टर्स टी10 के फाइनल में टेक्सास चार्जर्स ने न्यूयॉर्क वॉरियर्स को सुपर ओवर में हराया. आईपीएल 2008 में कमाल की गेंदबाजी करने वाले सोहेल तनवीर ने सुपर ओवर में अफरीदी को रन नहीं बनाने दिए. मैच में पहले खेलते हुए वॉरियर्स ने 10 ओवरों में 6 विकेट पर 92 रन बनाए. जवाब में चार्जर्स की टीम 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वॉरियर्स की ओर से 39 साल के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने 5 विकेट झटके, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट झटके. 

सुपर ओवर की बात करें, तो टेक्सास चार्जर्स ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 15 रन बनाए. यह ओवर सोहेल खान ने डाला. पहली गेंद पर मोहम्मद हफीज ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर कप्तान बेन डंक ने छक्का जड़ा, लेकिन तीसरी गेंद पर वे आउट हो गए. चौथी गेंद पर मुख्तार अहमद रन नहीं बना सके. 5वीं गेंद पर 2 रन लिया और अंतिम गेंद पर मुख्तार ने छक्का जड़कर स्कोर को 15 रन तक पहुंचाया. इस तरह से न्यूयॉर्क वॉरियर्स को मैच जीतने के लिए 16 रन की जरूरत थी.

अफरीदी 3 गेंद पर एक ही रन बना सके

टेक्सास चार्जर्स की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर सुपर ओवर डालने आए. तनवीर की पहली गेंद पर शाहिद अफरीदी ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर जोनाथन कार्टर ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया. चौथी गेंद पर अफरीदी रन नहीं बना सके जबकि 5वीं गेंद पर एक रन लिया. कार्टर ने अंतिम गेंद पर छक्का जरूर जड़ा, लेकिन टीम 13 ही रन बना सकी. इस तरह से चार्जर्स को सुपर ओवर में 2 रन से रोमांचक जीत मिली.

हफीज ने खेली एक और अहम पारी

इससे पहले न्यूयॉर्क वॉरियर्स की ओर से जोनाथन कार्टर ने 17 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर स्कोर को 90 रन के पार पहुंचाया. एक समय टीम 44 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. एहसान आदिल ने 3 विकेट लिए. जवाब में टेक्सास चार्जर्स की ओर से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 17 गेंद पर 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 4 चौका और 4 छक्का जड़ा. कप्तान बेन डंक ने भी 12 गेंद पर 20 रन बनाए. एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन था. लेकिन सोहेल खान ने 5 विकेट लेकर चार्जर्स की टीम को 92 रन पर समेट दिया. शाहिद अफरीदी ने भी 2 विकेट झटके. अंतिम ओवर में चार्जर्स को जीत के लिए 9 रन बनाने थे और 2 विकेट शेष थे. पहली 4 गेंद पर 8 रन बन गए थे. सोहेल तनवीर ने अफरीदी की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. लेकिन अफरीदी ने अंतिम 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर मैच को टाई करा दिया.

आईपीएल में रिकॉर्ड बरकरार

38 साल के सोहेल तनवीर आईपीएल 2008 में उतरे थे. इसके बाद मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के टी20 लीग में उतरने पर रोक लगा दी गई. तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह आज भी इंडियन प्रीमियर लीग का किसी गेंदबाज का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है. तब राजस्थान ने खिताब भी जीता था. यह रिकॉर्ड 11 साल तक बरकरार रहा. 2019 में वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट झटके और तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने 7 विकेट लेने के अलावा टूर्नामेंट में 210 रन भी बनाए. वहीं न्यूयॉर्क वॉरियर्स के सोहेल खान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

Leave a Reply

Required fields are marked *