नई दिल्ली: कायरन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वे आईपीएल में भी बतौर कोच मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. यानी वे खेल नहीं रहे हैं, लेकिन दुनिया की अन्य लीग की बात करें, तो 36 साल के पोलार्ड अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग में उतर रहे हैं. एक मैच में पोलार्ड ने एक ओवर में 4 छक्के जड़े और हर बार गेंद स्टेडियम के बाहर गई. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स को 6 विकेट से हराया. पोलार्ड 16 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे. स्ट्राइक रेट 231 रन का रहा. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े.
कायरन पोलार्ड ने पारी के 15वें ओवर में 4 छक्के जड़े. गेंदबाज अफगानिस्तान के 19 साल के युवा लेग स्पिनर इजराउलहक नवीद थे. पोलार्ड ने पहली गेंद पर डीप मिडविकेट पर 101 मीटर लंबा बड़ा छक्का जड़ा. चौथी गेंद पर फिर उसी जगह पोलार्ड ने छक्का मारा. यह छक्का 107 मीटर का था. 5वीं गेंद पर दिग्गज बैटर ने 102 मीटर लंबा छक्का लगाया. अंतिम गेंद पर पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन पर 95 मीटर का छक्का लगाया. ओवर में कुल 28 रन बने. पोलार्ड के साथ आंद्रे रसेल 8 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 2 चौका और 2 छक्का लगाया.
शेफरन रदरफोर्ड ने अर्धशतक जड़ा
मैच की बात करें, तो सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स की टीम टॉस हारकर पहले खेलने उतरी. टीम ने 86 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. इसके बाद कप्तान शेफरन रदरफोर्ड ने नाबाद अर्धशतक जड़कर स्कोर को 180 रन के करीब पहुंचाया. रदरफोर्ड ने 38 गेंद पर 163 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. 4 चौका और 5 छक्का लगाया. कॉर्बिन बॉच ने भी 21 गेंद पर 30 रन बनाए. ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए. ड्वेन ब्रावो को भी 2 विकेट मिला. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए.
नाइट राइडर्स की ओर से 12 छक्के लगे
त्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. दोनों ओपनर बैटर 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका. उन्होंने 32 गेंद पर 191 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. 5 चौका और 4 छक्का लगाया. लॉर्कन टकर ने 31 गेंद पर 36 रन बनाए. 3 चौका और एक छक्का लगाया. टीम के 4 विकेट 148 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाइट राइडर्स को जीत दिलाई. नाइट राइडर्स की ओर से कुल 12 छक्के लगे. टीम ने लक्ष्य को 17.1 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. पोलार्ड ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्का जड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.