क्या इन्वर्टर फ्रिज नॉर्मल रेफ्रिजरेटर से होते हैं ज्यादा बेहतर? किसे खरीदना होता है सही? जानें

क्या इन्वर्टर फ्रिज नॉर्मल रेफ्रिजरेटर से होते हैं ज्यादा बेहतर? किसे खरीदना होता है सही? जानें

आजकल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ फ्रिज भी आते हैं. जो ट्रेडिशनल रेफ्रिजरेटर की तुलना में अलग होते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज के बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में नया फ्रिज खरीदते वक्त बेस्ट ऑप्शन चुनने में गलती हो सकती है. ऐसे में हम यहां आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

रेफ्रिजरेटर भी घर का एक ऐसा अप्लायंस है जो काफी बिजली की खपत करता है. खासतौर पर इसलिए भी क्योंकि ये 365 दिन और 24 घंटे चलता ही रहता है. साथ-साथ ही बार-बार डोर ओपन होने की वजह से फ्रिज की कूलिंग भी जाती रहती है. इसी को ध्यान में रखकर अब बाजार में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर भी आते हैं जो बिजली बचाने में मदद करते हैं.

सबसे पहले हम यहां ट्रेडिशनल रेफ्रिजरेटर की बात करें तो ज्यादातर लोगों के घरों में पुराने फ्रिज रेगुलर कंप्रेसर वाले ही हैं. कंप्रेसर किसी रेफ्रिजरेटर का हार्ट होता है. इसी पर रेफ्रिजरेट का काम करना तय होता है

जो कंप्रेसर ट्रेडिशनल रेफ्रिजरेटर में आते हैं वो सिंगल स्पीड टाइप वाले होते हैं. जो एक ही स्पीड पर ऑपरेट करते हैं. दिनभर ट्रेडिशनल कंप्रेसर ऑन और ऑफ के साइकल पर काम करते हैं. आपने भी पुराने फ्रिज में नोटिस किया होगा कि एक पॉइंट पर यूनिट शांत हो जाता है और कुछ देर बाद कंप्रेसर फिर काम करना शुरू करता है.

अब अगर इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर की बात करें तो इनमें कंप्रेसर अलग-अलग स्पीड पर ऑपरेट होता है और ये कम स्पीड पर लंबे साइकल पर चलता है. इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर यूजर हैबिट के हिसाब से खुद को ऑपरेट करता है. उदाहरण के तौर पर बात करें तो अगर आप फ्रिज में काफी सारा सामान लोड कर रहे हैं और डोर अगर काफी समय से ओपन है तो ये कूलिंग के लॉस को रिकवर करने के लिए हायर स्पीड पर काम करना शुरू कर देगा

वहीं, अगर रात में फ्रिज में कोई एक्टिविटी न हो तो रेफ्रिजरेटर कंप्रेसर धीमे-धीमे काम करने लग जाएगा. ऐसे में इन्वर्टर कंप्रेसर रेफ्रिजरेटर में सही टेम्परेचर मेनटेन के लिए बिलकुल तय मात्रा में बिजली की खपत करता है. ऐसे में बिल में करीब-करीब 20 से 30 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है.

ओवरऑल तरीके से बात करें तो एनर्जी सेविंग के साथ जो रेफ्रिजरेटर काम करता है वो इन्वर्टर रेफ्रिजरेट है. यानी अगर आप पैसे बचाना चाहें तो आपको इन्वर्टर खरीदना चाहिए. हालांकि, इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर रेगुलर कंप्रेसर वाले फ्रिज की तुलना में थोड़े महंगे भी होते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *