सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने रिलीज के 17वें दिन एक और रिकॉर्ड बनाया है। रविवार को इस फिल्म ने 16.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
इसके साथ ही यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 450 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 456 करोड़ रुपए हो चुका है।
इससे पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ ने 18 दिनों में यह कारनामा किया था। वहीं ‘बाहुबली-2’ के हिंदी वर्जन को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में 20 दिन लगे थे। गदर-2 ने सिर्फ 17 दिनों में 456 करोड़ की कमाई कर ली है।
तीसरे वीकेंड पर कमाए 37 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट का मानना था कि ड्रीम गर्ल 2 के रिलीज होने के बाद तीसरे हफ्ते में गदर-2 की कमाई धीमी हो जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ। भले ही शुक्रवार को इसकी कमाई में गिरावट आई पर शनिवार और रविवार को इसने फिर से कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए।
गदर-2 ने अपने तीसरे वीकेंड पर 36.95 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
बाहुबली-2 के रिकॉर्ड पर निगाहें
इससे पहले गदर-2 ने KGF-2 का रिकॉर्ड भी तोड़ा। शनिवार को यह तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी। अब इस फिल्म के आगे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिर्फ दो ही हिंदी फिल्में हैं। 543 करोड़ की कमाई के साथ पठान टॉप पर है। वहीं 510 करोड़ कमाने वाली बाहुबली-2 दूसरे नंबर पर है।
ड्रीम गर्ल 2 ने रविवार को कमाए 16 करोड़
दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 ने भी रविवार को अच्छी कमाई की। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही इसका फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 40.71 करोड़ रुपए हो चुका है।
कर सकती है 300 करोड़ का लाइफ टाइम बिजनेस
देखा जाए तो राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ‘गदर-2’ के साथ रिलीज होने पर भी अच्छा कलेक्शन किया है। जानकारों की मानें तो फिल्म 300 करोड़ तक का लाइफटाइम बिजनेस कर सकती है। फिल्म में आयुष्मान के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर समेत कई मशहूर कलाकार नजर आ रहे हैं।