आज मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ सुनेगी स्वयंभू भगवान विश्वेश्वरनाथ मंदिर और मस्जिद की भूमि स्वामित्व विवाद मामले में सुनवाई

आज मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ सुनेगी स्वयंभू भगवान विश्वेश्वरनाथ मंदिर और मस्जिद की भूमि स्वामित्व विवाद मामले में सुनवाई

2021 से लंबित ज्ञानवापी स्थित स्वयंभू भगवान विश्वेश्वरनाथ मंदिर और मस्जिद की भूमि स्वामित्व विवाद मामले की सुनवाई 28 अगस्त को अब मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ करेगी। इससे पहले मामले की सुनवाई जस्टिस प्रकाश पाडिया की अदालत में चल रही थी। 25 जुलाई को सुनवाई पूरी होने के बाद जस्टिस प्रकाश पाडिया की अदालत ने निर्णय सुरक्षित करते हुए, 28 अगस्त को फैसला सुनाने की डेट फिक्स की थी।

एक साथ चल रही कई मामलों की सुनवाई

गौरतलब है कि सालों से लंबित चल रहे इस मामले के साथ ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े कई वादों की सुनवाई एकसाथ चल रही है, जिसमे ज्ञानवापी- काशी विश्वनाथ मंदिर के भूमि विवाद के स्वामित्व वाद की पोषणीयता, ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे की वैधानिकता जैसे कई मामले शामिल है। शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की जारी हुई वाद सूची के मुताबिक सोमवार को मामले में फैसला नहीं आएगा, बल्कि मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ सुनवाई करेगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *