स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं कभी रामचरितमानस के दोहे को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी रामराज पर भी कटाक्ष करते नजर आते हैं इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मण समाज को लेकर ट्वीट किया और अपने ट्वीट के जरिए लिखा कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म बताया । 2024 लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य का यह बयान ने राजनीति हलचल बढ़ा दी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट
ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है...
स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान समाज में द्वेष पैदा करने के लिए दिया गया - बीजेपी प्रवक्ता
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है और बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान को राजनीतिक दिवस बताया प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा किया गया यह ट्वीट सिर्फ समाज में द्वेष पैदा करने के लिए किया गया है या राजनीति का बहुत ही गिरा हुआ तारा है जिसको स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं जहां तक बारात ब्राह्मण समाज की रही तो आदिशंकराचार्य ने सनातन धर्म के बारे दुनिया को अवगत कराया। ब्राह्मणों का बहुत ही अभूतपुर योगदान रहा है जिसको नकारा नहीं जा सकता है स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ इस तरह के बयान देकर आगडा बनाम पिछड़ा करना चाहते हैं।
पहले भी बयानों और ट्वीट के जरिए विवाद में रह चुके हैं स्वामी
स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं पहले रामचरितमानस के दोहे को लेकर लंबे समय तक आक्रामक रहे थे स्वामी प्रसाद मौर्य उसके रामराज को लेकर भी उन्होंने ट्वीट किया था। स्वामी प्रसाद मौर्य समय-समय पर धर्म विशेष को लेकर टारगेट करते रहे हैं।
रामराज पर स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट
पहले भी रामराज के नाम पर कभी शम्बूक का सिर काटा गया तो कभी एकलव्य का अंगूठा और अब दलितों, आदिवासियों पिछड़ों का आरक्षण काटा जा रहा है, यानी संविधान प्रदत्त आरक्षण खत्म किया जा रहा है. जागो सावधान हो जाओ. रामराज हटाओ-आरक्षण बचाओ.
यूपी में मंडल बनाम कमंडल
उत्तर प्रदेश की सियासत में मंडल कमंडल की राजनीति को तीन दशक से भी ज्यादा हो चुका है। और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य का समय-समय पर दिए गए बयानों से यह स्पष्ट हो जाता है कि भारत के सामतीं अतीत के कारण उच्च जातियों ने अन्य पिछड़े अनुचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों और मुसलमान का शोषण किया है। इससे बाहर निकलने का सिर्फ एक तरीका है कि सत्ता को हासिल किया जाए जिसके लिए अगर पिछड़ा अनुसूचित जाति ,जनजाति और मुस्लिम अगर एक हो जाए तो संख्या बल में अगड़ों से कहीं ज्यादा है।