दिल्ली-NCR में अब गर्मी करेगी परेशान, बारिश के आसार खत्म, जानें मौसम का हाल

दिल्ली-NCR में अब गर्मी करेगी परेशान, बारिश के आसार खत्म, जानें मौसम का हाल

देशभर में मौसम की ताजा खबर 28 अगस्त 2023: आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते बारिश की संभावना बहुत कम है. अगर अनुमान सही हुआ तो दिल्लीवालों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सामना करा होगा.

दिल्ली-एनसीआर में रविवार देर शाम हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को बादल छाए रहने की संभावना जताई था. वहीं पूरे दिन चिलचिलाती गर्मी के बाद आखिरकार शाम होते होते राजधानी का मौसम बदल गया.

वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस हफ्ते बारिश की संभावना बहुत कम है. अगर अनुमान सही हुआ तो दिल्लीवालों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सामना करा होगा. आईएमडी के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

14 सालों का दूसरा सबसे सूखा अगस्त

दरअसल आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि इस महीने के इन अंतिम दिनों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जाएगी. जानकारी के मुताबिक अगस्त के इस महीने में दिल्ली में सिर्फ 91.8 एमएम बारिश हुई. आंकड़ों की बात करें तो सामान्य तौर पर अगस्त महीने में 233.1 एमएम बारिश दर्ज की जाती है. इसका मतलब यह है कि तीन दिन बाद खत्म हो रहा ये महीना 14 सालों का दूसरा सबसे सूखा अगस्त हो सकता है.

सितंबर में भी गर्मी करेगी परेशान

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के आस-पास अब मानसून सक्रिय नहीं है. यही कारण है कि बारिश हो भी नहीं रही है और आगे भी होने की संभावना नहीं है. ऐसे में सितंबर में भी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बारिश न होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.

कई राज्यों में बारिश के आसार

वहीं दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार में भी अगले चार-पांच दिन बारिश की संभावना कम हो गई है. साथ ही उत्तराखंड में मौसम ठीक रहने के कारण अब नदियों का जलस्तर भी घटना शुरु हो गया है. आईएमडी के मुताबिक 29 अगस्त तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है. हालांकि स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश की संभावना है. वहीं झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भी बारिश हो सकती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *