नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. टूर्नामेंट के लिए कल 25 अगस्त को टिकटों की बुकिंग शुरु हुई. वेबसाइट ने रात 8 बजे से टिकट उपलब्ध कराने शुरु किए. कई लोग टिकट बुक करने में सफल रहे तो कई को निराशा का सामना करना पड़ा. दरअसल, अधिक ट्रैफिक होने के कारण क्रिकेट वर्ल्ड कप की वेबसाइट और एप क्रैश कर गई. जिससे कई लोग टिकट बुक करने में असफल रहे.
वेबसाइट क्रैश हो जाने के कारण लोग अपने मनपसंदीदा वेन्यू का टिकट लेने में असफल रहे. वर्ल्ड कप ने इस साल बुक माई शो एप के साथ करार किया था. वहां भी ज्यादा ट्रैफिक के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसमें भारत का कोई भी मुकाबले नहीं था. ये सभी विदेशी टीमों के लिए. बता दें कि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के मैच के कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं. वॉर्मअप मैच के लिए गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम को चुना गया है. भारत के मैच के टिकट 30 अगस्त, 31 अगस्त, 1 सितंबर, 2 और 3 सितंबर से मिलेंगे. वहींं आप वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर से बुक कर सकेंगे.
फैन्स ने उतारा गुस्सा:
एक फैन लिखा, भारत में वर्ल्ड मैचों के टिकट 8 बजे से मिलने थे. 8 बजकर 8 मिनट पर बुक माई शो एप क्रैश हो गया. क्रिकेट इन इंडिया.”
एक फैन ने आईसीसी को टैग करते हुए लिखा,” सॉरी आईसीसी मुझे लगता है कि आपका बुकिंग पार्टनर टिकट दिलाने में सक्षम नहीं हैं.”
विश्व कप में कुल 10 टीमें लेंगी भाग:
इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है. जिनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में हुए क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये नीदरलैंड और श्रीलंका की टीम पहुंच चुकी है.