नई दिल्ली: वर्ल्ड कप में शुरू होने में अब 40 दिन का वक्त बचा है. इस बार पूरा टूर्नामेंट पहली बार भारत में हो रहा है. कुल 10 वेन्यू पर विश्व कप के मैच खेले जाएंगे. भारत में टूर्नामेंट हो रहा है तो स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम रहेगी. जिस टीम का स्पिन अटैक मजबूत होगा, उसका पलड़ा भारी रहेगा. ऐसे में ये बात क्रिकेट फैंस के जहन में जरूर आ रही होगी कि मौजूदा दौर में किस टीम का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण सबसे मजबूत है? भारत के स्पिन गेंदबाज अपने घर में क्या छाप छोड़ने में सफल रहेंगे? पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान स्पिन गेंदबाजी के मामले में बाकी टीमों के मुकाबले कहां ठहरता है तो आपके सभी सवालों के जवाब हम देने की कोशिश करेंगे.
पिछला वर्ल्ड कप 2019 में खेला गया था. अब 4 साल बाद फिर विश्व कप होने जा रहा. ऐसे में इन 4 सालों के आंकड़ों के आधार पर हम ये बताएंगे कि इस विश्व कप में किस टीम के स्पिनर विपक्षी के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे और भारत कहां खड़ा है? पिछले वर्ल्ड कप के बाद अगर आंकड़ों पर गौर करें तो बांग्लादेश का स्पिन अटैक सबसे बेहतर है.
बांग्लादेश-अफगानिस्तान के स्पिनर सबसे बेहतर
बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने इन 4 सालों में 45 मैच में 865.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27.3 की औसत से कुल 146 विकेट झटके हैं. बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज काफी किफायती भी रहे हैं. उनका इकोनॉमी रेट महज 4.60 रहा है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान है. अफगानिस्तान के पास राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद नबी जैसे अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं. पिछले विश्व कप से अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने 25 वनडे मैं 4.43 की इकोनॉमी रेट और 29.46 की औसत से कुल 94 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया का है. उसके स्पिन गेंदबाजों ने 36 मैच में 30.4 की औसत और 5.20 की इकोनॉमी रेट से कुल 103 विकेट हासिल किए हैं.
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सबसे फिसड्डी
इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि भारत और पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अफगानिस्तान-बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से भी फिसड्डी साबित हुए हैं. भारत के स्पिनर सातवें स्थान पर हैं. पिछले विश्व कप से अबतक भारतीय स्पिनरों ने 57 मैच में 961.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 35.88 की औसत से 145 विकेट लिए. भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने इस अवधि में 5.41 की इकोनॉमी रेट से रन दिए और वेस्टइंडीज की टीम से भी पीछे रहे, जो इस बार विश्व कप में नजर नहीं आएगी.
पाकिस्तान का हाल तो सबसे बुरा है. उसके स्पिनर पिछले विश्व कप के बाद से सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं. पाकिस्तान की टीम 10वें नंबर है, जिसके स्पिनर्स ने 29 मैच में 518.5 ओवर फेंके और 69 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी सबसे ज्यादा 5.42 की है.