Agra: में भूमिगत मेट्रो की मांग, व्यापारियों ने शहीद स्मारक से दीवानी तिराहे तक निकाला गया विशाल कैंडल मार्च व मशाल जुलूस

Agra: में भूमिगत मेट्रो की मांग, व्यापारियों ने शहीद स्मारक से दीवानी तिराहे तक निकाला गया विशाल कैंडल मार्च व मशाल जुलूस

आगरा में भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति द्वारा शुक्रवार देर शाम को शहीद स्मारक से दीवानी तिराहे तक भूमिगत मेट्रो की मांग करते हुए व्यापारियों द्वारा मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान एमजी रोड पर व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाने वाले सैकड़ों व्यापारी इस मार्च में मौजूद रहे।

समाजसेवी सुनील विकल ने जुलूस में शामिल हो कर बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से भूमिगत मेट्रो के मुद्दे पर समिति का प्रतिनिधिमंडल आगरा के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बार फिर से मिलने जाएगा। सब जगह मेट्रो की पृष्ठभूमि 70% भूमिगत ही है। ऐसे में आगरा में भी इसे भूमिगत करने के लिए प्रयास जारी है।

सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह कैंडल मार्च और जुलूस सरकार द्वारा आगरा को दिए गए मेट्रो की सौगात का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग के लिए शहर की एकजुटता का परिचय देने के लिए है।

कारोबारी शिशिर भगत ने बताया कि शासन गई रिपोर्ट में एमजी रोड को 100 फीट का बताया गया है। कुछ हिस्से को छोड़ दें तो वास्तविक रूप में 70% यह रोड बहुत ज्यादा छोटा है। एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो बनने से रोजाना यातायात की समस्या विकराल हो जाएगी।

वहीं व्यापारी संजय गोयल ने बताया कि पर्यावरण की दृष्टि से एमजी रोड पर करीब 5000 पेड़ों को मेट्रो के लिए काटा जाएगा। जबकि एमजी रोड टीटीजेड क्षेत्र में आता है। इससे पर्यावरण को नुकसान होगा। शहर की हवा और बदतर हो जाएगी।

शहीद स्मारक से निकाले गए इस विशाल जुलूस में अनूप सुराणा, राजकुमार मंगरानी, राजेश हमदेव, मुकेश मित्तल, रूपल गोयल, अनुराग बंसल, राजीव राठौर, दीपक शर्मा, अखिल मोहन मित्तल, आनंद प्रकाश, भारत गोलानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *